Tahelka news

www.tahelkanews.com

महामारी का लाभ उठा रहे शुगर मिल, गन्ना भुगतान करने में आ रहा लालच बोले किसान

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

झबरेड़ा:-किसानों के गन्ना भुगतान करने में शुगर मिल मालिकों के अंदर लालच भर गया है जिससे वह गन्ना भुगतान करने में देरी कर रहे हैं किसानों ने कहा जब सरकारों ने शुगर मिल चलाने की अनुमति बराबर दी हुई है तथा चीनी भी लगातार बिक रही है तो शुगर मिल मालिकों को किसानों के गन्ने का भुगतान शीघ्र करना चाहिए किसानों ने कहा ऐसी महामारी में किसान मजदूर सब परेशान है और खेती करने के लिए बीज खाद की अधिक आवश्यकता पड़ रही है उन्होंने कहा जो गन्ना भुगतान हुआ था वह समितियों ने खाद बीज अदि बदले में कर्जा काट लिया लेकिन किसानों को बंदी के कारण कोई चीज मुहैया नहीं हो पा रही है मजदूरों पर खाने-पीने के लाले पड़ गए हैं किसानों ने कहा कि या तो सरकार मिलो से गन्ना भुगतान कराये या उनके खिलाफ कार्रवाई करें किसानों ने यह भी कहा कि इस वक्त  कोई भी दुकानदार  किसान  मजदूर को उधार भी नहीं दे रहा है किसानों का कहना है जिस तरह  सरकार ने  शुगर मिलों को चलाने के लिए अनुमति दे रखी है उसी तरह  शुगर मिल मालिकों को भी सरकार के आदेशों का पालन करना चाहिए और शीघ्र  गन्ना  का भुगतान बैंक में भेजना चाहिए  जिससे किसान महामारी के चलते अपनी आवश्यकता को पूरा कर  सके किसान  विजय रामपाल  ब्रह्मपाल  अखलाक  राजाराम असलम इमरान  धर्मपाल आदि का कहना  की  अगर किसान अपने खेतों में मेहनत करके अनाज ना उगाता   महामारी मैं खाने के अधिक लाले पड़ जाते

About The Author