- लियाक़त कुरेशी
रुड़की:- वरिष्ठ समाजसेवी एवं विधायक प्रतिनिधि सतीश शर्मा ने कहा की करोना वायरस कि इस मुश्किल में कोई निवासी घबराए नहीं तथा किसी को किसी तरह की कोई भी समस्या हो तो वह निचे दिए गये निम्न नंबरों पर संपर्क कर सकता है उन्होंने कहा कि यदि हर एक पार्षद अपने वार्ड की देखभाल करें तथा हर एक समस्या से निपटने के लिए वार्ड वासियों के साथ रहे कोरोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारी को आसानी से खत्म किया जा सकता है
सतीश शर्मा 94 58 15 97 25
पार्षद हेमा बिष्ट 9760083719
मांगेराम चौधरी 9837290 210
जितेंद्र राणा 9719 47 1498जितेंद्र सैनी 975800 8410

उन्होंने कहा हम कोरोना को हराएंगे और पूरे विश्व को एक महान संदेश देगे विश्व ने आज तक भारत की एकता नहीं देखि यह समय है उन्हें एकता दिखाने का जब ये खत्म होगा बहुत कुछ हमेशा के लिए बदल चुका होगा मेरा भारत महान है महान रहेगा अपने घर रहे सुरक्षित रहें हम सबको अपने घर में आराम करना है कोरोना को हराना है दूसरी ओर झबरेड़ा पुलिस ने लोक डाउन के के दौरान सड़क पर मिले यात्रियों को सेनीटाइजर बांटे ओर हिदायत दी कि यदि कोई व्यक्ति बिना किसी आपातकालीन स्थिति के बाहर दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी

More Stories
उत्तराखंड के दो विधायक विनोद चमोली और किशोर उपाध्याय को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आशीष सैनी ने दी मिडिया और जनता के बीच बहस करने की खुली चुनौती,,
लोहारा बिरादरी के सैकड़ों लोगों ने की बैठक .बिरादरी के लोगों ने जो जिम्मेदारी दी हे मैं उसे बखूबी निभाऊंगा,,एड.मुबाशिर
नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे ब्राह्मण समाज के व्यक्ति.. नगर पंचायत अध्यक्ष किरण चौधरी का किया स्वागत..