Tahelka news

www.tahelkanews.com

ठेकेदार को झूठे आरोप में फ़साने के लिए माफियाओं ने मशीन में रखी दारू– ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस को सौंपा

Spread the love

( शाहनजर अली )
रुड़की – रुड़की के ग्राम हलवाहेडी निवासी एक ठेकेदार की लेंटर डालने वाली मशीन में जब अज्ञात युवकों को ग्रामीणों ने कुछ रखते हुए देखा तो ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ कर पूछताछ की ।पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि उनके पास कच्ची दारू है जिसे वह बेचने के लिए ले जा रहे थे पुलिस से बचने के लिए  शराब तस्करों ने हलवाहेडी  गांव मेंशरण ली थी !

ग्रामीणों ने समझदारी  का परिचय देते हुए सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोविंदपुर निवासी दो युवकों को हिरासत में लिया तथा पनियों में पैक करीब आधा कट्टा कच्ची दारू का बरामद कर किया है । पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है बताया जाता है कि उक्त युवक काफी समय से कच्ची शराब की तस्करी करते हैं जो पुलिस की नजरों से बचे हुए थे । पुलिस को कच्ची शराब  तस्करों की सरगर्मी से तलाश थी लेकिन आज ग्रामीणों ने उक्त दोनों युवकों को कच्ची शराब ले जाते हुए धर दबोचा तथा पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस उक्त दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है

About The Author