( शाहनजर अली )
रुड़की – रुड़की के ग्राम हलवाहेडी निवासी एक ठेकेदार की लेंटर डालने वाली मशीन में जब अज्ञात युवकों को ग्रामीणों ने कुछ रखते हुए देखा तो ग्रामीणों ने युवकों को पकड़ कर पूछताछ की ।पूछताछ में दोनों युवकों ने बताया कि उनके पास कच्ची दारू है जिसे वह बेचने के लिए ले जा रहे थे पुलिस से बचने के लिए शराब तस्करों ने हलवाहेडी गांव मेंशरण ली थी !
ग्रामीणों ने समझदारी का परिचय देते हुए सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने गोविंदपुर निवासी दो युवकों को हिरासत में लिया तथा पनियों में पैक करीब आधा कट्टा कच्ची दारू का बरामद कर किया है । पुलिस युवकों से पूछताछ कर रही है बताया जाता है कि उक्त युवक काफी समय से कच्ची शराब की तस्करी करते हैं जो पुलिस की नजरों से बचे हुए थे । पुलिस को कच्ची शराब तस्करों की सरगर्मी से तलाश थी लेकिन आज ग्रामीणों ने उक्त दोनों युवकों को कच्ची शराब ले जाते हुए धर दबोचा तथा पुलिस के हवाले कर दिया पुलिस उक्त दोनों युवकों से पूछताछ कर रही है
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी