लियाक़त क़ुरैशी
कोरोना वायरस को लेकर मजदूर , गरीबों,असह्य लोगों पर संकट सा छा गया है गरीब मजदूरों की सुविधा के लिए सरकार ने 3 माह का राशन एडवांस में भेज दिया है जिसे लेकर राशन विक्रेता गड़बड़ी कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला नगला कुबड़ा में दिखाई दिया जब ग्रामीण राशन लेने पहुंचे तो वहां पर राशन डीलर ने ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया ग्रामीणों का कहना है राशन विक्रेता राशन कम दे रहा है तथा अधिक पैसे ले रहा है जब राशन विक्रेता को सही राशन देने के बारे में कहा तो उसने ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार किया ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे खाद्य आपूर्ति अधिकारियों ने राशन डीलर को हड़काया
और कहा की चलती इस महामारी के दौर में सभी को राशन मिलना चाहिए खाद्यय आपूर्ति अधिकारियों ने राशन विक्रेता को कहा कि जिस ग्रामीण के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं है वह तुरंत फार्म भर के कार्यालय में भेजें जिन्हें तत्काल में ऑनलाइन किया जाएगा उन्होंने कहा कि यदि दोबारा ग्रामीणों द्वारा राशन कम देने की शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी
More Stories
स्वस्थ भविष्य की ओर एक कदम: श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में किशोरियों के लिए स्वास्थ्य जागरूकता सत्र..
जानी दुश्मन बना प्रेमी.. सगाई से नाराज होकर प्रेमिका पर किया हमला ,खुद को किया आग के हवाले.पुलिस ने अस्पताल पहुंचाने से पहले पूछताछ करना समझा बेहतर
गन्ना आयुक्त के खिलाफ मैदान में आये प्रदेश के समस्त,कर्मचारी मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन