लियाक़त क़ुरैशी
कोरोना वायरस को लेकर मजदूर , गरीबों,असह्य लोगों पर संकट सा छा गया है गरीब मजदूरों की सुविधा के लिए सरकार ने 3 माह का राशन एडवांस में भेज दिया है जिसे लेकर राशन विक्रेता गड़बड़ी कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला नगला कुबड़ा में दिखाई दिया जब ग्रामीण राशन लेने पहुंचे तो वहां पर राशन डीलर ने ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया ग्रामीणों का कहना है
राशन विक्रेता राशन कम दे रहा है तथा अधिक पैसे ले रहा है जब राशन विक्रेता को सही राशन देने के बारे में कहा तो उसने ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार किया ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे खाद्य आपूर्ति अधिकारियों ने राशन डीलर को हड़काया
और कहा की चलती इस महामारी के दौर में सभी को राशन मिलना चाहिए खाद्यय आपूर्ति अधिकारियों ने राशन विक्रेता को कहा कि जिस ग्रामीण के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं है वह तुरंत फार्म भर के कार्यालय में भेजें जिन्हें तत्काल में ऑनलाइन किया जाएगा उन्होंने कहा कि यदि दोबारा ग्रामीणों द्वारा राशन कम देने की शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

More Stories
वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG को निलंबित के करने के आदेश,,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ