Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्रामीणों की शिकायत पर खाद्यय आपूर्ति अधिकारी ने राशन डीलर को हडकाया कहा दोबारा शिकायत मिली तो होगी कार्रवाई

Spread the love

लियाक़त क़ुरैशी
कोरोना वायरस को लेकर मजदूर , गरीबों,असह्य लोगों पर संकट सा छा गया है गरीब मजदूरों की सुविधा के लिए सरकार ने 3 माह का राशन एडवांस में भेज दिया है जिसे लेकर राशन विक्रेता गड़बड़ी कर रहे हैं ऐसा ही एक मामला नगला कुबड़ा में दिखाई दिया जब ग्रामीण राशन लेने पहुंचे तो वहां पर राशन डीलर ने ग्रामीणों के साथ अभद्र व्यवहार किया ग्रामीणों का कहना है राशन विक्रेता राशन कम दे रहा है तथा अधिक पैसे ले रहा है जब राशन विक्रेता को सही राशन देने के बारे में कहा तो उसने ग्राहकों के साथ अभद्र व्यवहार किया ग्रामीणों की शिकायत पर पहुंचे खाद्य आपूर्ति अधिकारियों ने राशन डीलर को हड़काया और कहा की चलती इस महामारी के दौर में सभी को राशन मिलना चाहिए खाद्यय आपूर्ति अधिकारियों ने राशन विक्रेता को कहा कि जिस ग्रामीण के राशन कार्ड ऑनलाइन नहीं है वह तुरंत फार्म भर के कार्यालय में भेजें जिन्हें तत्काल में ऑनलाइन किया जाएगा उन्होंने कहा कि यदि दोबारा ग्रामीणों द्वारा राशन कम देने की शिकायत मिलती है तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी

About The Author