
(लियाकत कुरैशी )news1express
रुड़की:- करोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारी ने पूरे विश्व को हिला कर रख दिया है लेकिन महामारी के दौर में दैनिक मजदूरों को अपने परिवार का तो क्या अपना अपना भी पेट भरना दुश्वार हो गया है रुड़की एसडीएम चौक के पास बैठे एक रिक्शा चालक बुजुर्ग ने बताया साहब अपने अकेला पेट भरने को मजबूर हो गया हूं करीब 15 किलोमीटर दूर से आता हूं बुजुर्ग रिक्शा चालक ने कहा साहब रुड़की शहर के अंदर पेंडल वाली रिक्सा से यात्रियों को ढोकर पहले एक-दो दिन का राशन एकत्र कर लेता था लेकिन जब से महामारी के कारण लॉक डाउन हुआ है अपना अकेला पेट भरना भी दुश्वार हो गया है रिक्शा चालक बुजुर्ग ने बताया कि सुबह से शाम तक 50 से ₹70 तक की कमाई होती है जिससे सिर्फ दो वक्त की रोटी का भी भरपूर इंतजाम नहीं हो पाता ऐसे हालात में रोजमर्रा की जिंदगी गुजारने में बड़ी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है बुजुर्ग रिक्शा चालक ने कहा साहब ₹50 रु 100 भी 15 किलोमीटर दूर से आकर कमाने पड़ते है बुजुर्ग रिक्शा चालक नारसन से आकर रुड़की शहर के अपने दैनिक मजदूरी पूरी कर लेता था लेकिन जब से लोक डॉन हुआ है मजदूरों पर संकट सा छा गया है रिक्शा चालक ने कहा यदि हल्की-फुल्की कोई बीमारी अचानक लग तो दवाई लेने के लिए सोचना पड़ता है
More Stories
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस
एचआरडीए की प्रभावी कार्यवाही.. अवैध रूप से बनाए जा रहे दो अनाधिकृत भू विन्यास किये ध्वस्तीकरण..
जान लेवा हमले में बाल बाल बचे आजाद समाज पार्टी के महासचिव…पुलिस ने की जांच शुरू