Tahelka news

www.tahelkanews.com

घुमंतू पशुओं की भूख मिटाने के लिए सड़कों पर उतरी समिति व सामाजिक संगठन के लोग— पशुओं की किसी भी बीमारी के लिए नीचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें :-डॉ उमेश भट्ट

लियाक़त कुरैशी (news1Express)
रुड़की:- कोरोना वायरस जैसी महामारी से चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है शहरी क्षेत्रों में आवारा घूमते पशुओं की देखरेख के लिए पशु क्रूरता निवारण समिति सामाजिक संगठनों के साथ सड़कों पर उतरी है रुड़की ब्लॉक पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ महेश भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि महामारी के इस दौर में गरीब असहाय लोगों के लिए तो सब ने दान करना शुरू कर दिया है लेकिन खासकर शहरी क्षेत्रों में घुमंतू पशु होटल ,ढाबे ,ठेली आदि के सहारे अपना पेट भरने के लिए निर्भर रहते हैं लेकिन महामारी के कारण होटल ढाबे फलो की ठेली तथा घरों के दरवाजे भी लोक डाउन हो गए हैं जिस कारण घुमंतू पशुओं को अपना पेट भरने में बड़ी कठिना उठाने पढ़ रही थी उन्होंने बताया हरिद्वार मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी बीसी कर्नाटका के निर्देशन में पशु क्रूरता निवारण समिति ने सामाजिक संगठनों को साथ लेकर घुमंतू पशु गोवंश आदि के लिए भूसा के साथ हरे चारे की व्यवस्था की तथा  स्वान पशुओं के लिए  बिस्कुट आदि खिलाया  जा रहा है उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी महोदय द्वारा पशुओं के चारे के लिए बजट आवंटित किया गया है उन्होंने कहा वालंटियर के द्वारा शहरी क्षेत्रों में घूम घूम कर पशुओं के लिए हरा चारा भूसा साइलेज आदि वितरित कर पशुओं को दिया जा रहा है जिससे पशु भी आम इंसान की तरह समय पर अपना पेट भर सकें उन्होंने सभी किसानों एवं सामाजिक संगठनों से अपील की है कि अपने आसपास आवारा घूमते हुए पशुओं के लिए चारा तथा घरों में बची हुई रोटियां खिलाकर पुण्य का काम करें उन्होंने कहा यदि किसी भी पशु को कोई बीमारी लगती तो दिए गए नंबरों पर संपर्क करें01334239978

%d bloggers like this: