लियाक़त कुरैशी(news1Express)
झबरेड़ा:- बढ़ती हुई कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए ग्राम पंचायत शासन भी जागरूक होते दिखाई दे रहे हैं जिस तरह प्रशासन ने राज्य, जिला, तथा नगरों की सीमाओं लॉक कर दिया है उसी तरह ग्राम पंचायत भी अपने गांव की सीमाओं को लॉक करती दिखाई दे रही है रुड़की ब्लॉक के ग्राम खाताखेड़ी प्रधान प्रतिनिधि अरसिल का कहना है अपने आप को घरों में लॉक करके वायरस को हराने का सबसे आसान तरीका है प्रधान प्रतिनिधि ने कहा की यह बीमारी छुआछूत से ज्यादा पनपती है उन्होंने कहा ग्राम खाताखेड़ी से गुजरकर सैकड़ों यात्री अपने गंतव्य की ओर जाते हैं छोटी सी लापरवाही ने पूरे पनियाला गांव में भय का माहौल बना दिया है कहीं ऐसा ना हो की करे कोई और भरे कोई इसलिए बाहर से आने वाले व्यक्तियों के आवागमन पर रोक लगाने के लिए गांव की सीमा को लॉक कर दिया है प्रधान प्रतिनिधि ने बताया गांव में प्रतिदिन साफ-सफाई की जा रही है तथा गलियों मे दवाई चूना आदि का का छिड़काव किया जा रहा है उन्होंने कहा गांव में लोग एक जगह इकट्ठा ना हो बराबर अलाउंस किया जा रहा है प्रधान प्रतिनिधि ने ग्राम प्रधान रजिया एजाज की ओर से सभी ग्राम वासियों से अपील की है एक जगह एकत्र ना हो अपने आसपास गंदगी ना फैलाएं कोई भी दुकानदार मूल्य से अधिक सामान्य बेचे और जो बाहर से जो ग्रामीण आया हो वह सबसे पहले सरकारी अस्पताल में जाकर अपना चेकअप करा ले इसमें अपनी, अपने परिवार की, अपने गांव की तथा अपने देश की भलाई है उन्होंने कहा है की जान है तो जहान है,,, वरना कब्रस्तान है
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी