Tahelka news

www.tahelkanews.com

कौन दे सकता है नाला निर्माण की अनुमति लोक डाउन के दौरान घटिया दर्जे की ईंटों से से बनाया जा रहा नाला 

लियाक़त कुरैशी
झबरेड़ा:- सरकार ने अपनी प्रजा को कोरोना वायरस जैसी फैलती महामारी से बचने के लिए लोक डाउन किया हुआ है वही भगवानपुर ब्लॉक के ग्राम बेहड़की माजरा में जिला पंचायत की ओर से बनाया जा रहे नाले में घटिया सामग्री और अर्थात पीली ईंटो ,पांगी ,तथा कम मात्रा में सीमेंट का उपयोग कर नाले का निर्माण कराया जा रहा है ग्रामीण सूत्रों ने बताया कि जब संबंधित ठेकेदार को घटिया सामग्री लगाने से मना किया तो ठेकेदार ने कहा मेरे पास नाला बनाने की अनुमति है जबकि देखा जाए तो लोक डाउन के दौरान नाला तो क्या कोई भी मजदूर तक घर से बाहर नहीं निकल रहा है फिर नाले का निर्माण किसकी अनुमति से बनाया जा रहा है ग्रामीण कहते हैं पिछले वर्षो से हमारे गांव की गलियों में पानी एकत्र होता था लेकिन जिला पंचायत की ओर से नाली निर्माण की प्रस्ताव पास कराया जिसे संबंधित इंजीनियर और और ठेकेदार लॉक डाउन का लाभ लेते हुए नाला निर्माण कर रहे हैं हालांकि एक जगह एकत्र होकर किसी भी तरह के काम करने पर रोक लगी हुई है

%d bloggers like this: