लियाक़त कुरैशी
(news1express)
झबरेड़ा:-महामारी के दौरान लॉक डाउन का उलंघन करने वाले के खिलाफ पुलिश शक्ति से पेश आ रही है शिकायत मिलने पर झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविन्द्र शाह के आदेशानुसार महिला सब इंस्पेक्टर वंदना अग्रवाल अपने कर्मचारिगणों के साथ मिलकर कस्बे के अंदर दुकान खोलने वाले सगीर निवाशी भलस्वागज,साजन उर्फ बंटी शर्मा निवाशी भलस्वागाज,रहमान निवासी भलस्वा, उपरोकत सभी थाना झबरेड़ा ,प्रवीण निवाशी दुगचडी थाना देवबंद के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया थानाध्यक्ष रविंद्र शाह ने बताया कि जब तक सरकार का आदेश है लोक डाउन लगा रहेगा यदि किसी ने सरकारी आदेशों का उल्लंघन किया और लोक डाउन के दौरान अनावश्यक कार्य किए तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी उन्होंने कहा लॉकडाउन किसी महामारी के चलते ही किया जाता है ताकि जनता महामारी से बच सकें
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी