Tahelka news

www.tahelkanews.com

ग्राम प्रधान ने गांव की गलियों मैं किया दवाई का छिड़काव कहा महामारी को हल्के में ना लें लॉक डाउन का पालन करें

लियाकत कुरैशी
(न्यूज़1 एक्सप्रेस)
रुड़की:- कोरोना वायरस जैसी संक्रमित बीमारी को रोकने के लिए सरकार कड़े कदम उठा रही है वही ग्राम पंचायत खाताखेड़ी के ग्राम प्रधान ने अपने सहकर्मियों के साथ गांव की गलियों को धार्मिक स्थलों आदि को को सेनीटाइज किया उनका कहना है की छोटी सी लापरवाही बड़ा विकराल रूप ले सकती है इसलिए महामारी को हल्के में ना लें इससे बचने का आसान तरीका हर एक व्यक्ति को एक दूसरे से दूरी बनाकर रखनी चाहिए तथा एक जगह एकत्र ना हो और अपने आसपास साफ सफाई रखें तथा समय-समय पर अपने हाथों को सैनिटाइज करते रहना चाहिए उन्होंने कहा जिंदगी की यह पहली रेस है जो लॉक डॉउन के जरिए यानी एक जगह ठहर कर जीती जा सकती है ग्राम प्रधान एजाज अहमद ने बताया की धार्मिक ग्रंथों में भी लिखा हुआ है साफ सफाई करना जरूरी है वहीं पर गांव की गलियों को सेनीटाइज करते हुए डॉक्टर इमरान ने बताया कि साफ सफाई से छोटी बड़ी बीमारी तो क्या महामारी को भी फैलने से रोका जा सकता है उन्होंने प्रशासन का हवाला देते हुए गांव वालों से आपील कि अपने आसपास साफ-सफाई रखें नालियों में पानी को एकत्र न होने दें तथा एक जगह इकट्ठा ना हो यदि किसी आदमी को स्वास्थ्य संबंधी कोई कठिनाई दिखाई पड़ती है तो वह तुरंत सरकारी अस्पताल में जाकर अपनी जांच करा ले सरकार के दिए गए निर्देशों का पालन करें सरकार ने देश की जनता की भलाई के लिए लोक डाउन किया हुआ है सरकार चाहती है कि मेरी देश की जनता स्वस्थ बनी रहे इसलिए सरकार ने सभी गांव गोलियों शहरों को लॉक डाउन किया है किसी भी कठिनाई की परिस्थिति में सरकार जनता के साथ खड़ी है है

%d bloggers like this: