Tahelka news

www.tahelkanews.com

दवाई कंपनी के इंजीनियरो ने बनाई सेनेटाइजर मशीन,,कोरोना जैसी महामारी को हराने के लिये लॉकडाउन सबसे बडा मंत्र :–कंपनी एचआर

लियाक़त कुरैशी (न्यूज1एक्सप्रेस)

रुड़की:-कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी को हराने के लिए प्रशासन शासन के निर्देशन में एकसा परेन्ट्रल दवाई कंपनी अपना कार्य लगातार कर रही हैं पुहाना क्षेत्र में पड़ने वाली एकसा परेन्ट्रल दवाई कंपनी के इंजीनियरों ने एक सेनेटाइजर मशीन को बनाकर कंपनी के मुख्य गेट पर खड़ी कर दी है ताकि कंपनी के अंदर जाने वाला कोई भी व्यक्ति पहले मशीन के अंदर से गुजरकर सेनेटाइज हो सके पुहाना स्थित एक्स पैरंटरल दवाई कंपनी के एचआर हेड विजय भंडारी ने जानकारी देते हुए बताया की सरकार के निर्देशन में दवाई कंपनी लगातार सरकार के आदेश के अनुसार दवाई बना रही है जिससे कोरोना जैसी संक्रमित बीमारी को हराया जा सके उन्होंने कहा कि कंपनी के टेक्निकल इंजीनियरों ने पूरे शरीर को सेनेटाइज़ करने वाली मशीन का आविष्कार किया है यह मशीन कंपनी के अंदर जाने वाले हर एक व्यक्ति को सैनिटाइज करती है उन्होंने कहा इस मशीन के अंदर सैनिटाइज करने वाला 90% अल्कोहल है उन्होंने यह भी बताया की महामारी के चलते कंपनी के के अंदर सामाजिक दूरी रखते हुए लगभग 50 कर्मचारी है कार्य कर रहे है जबकि पहले 400 से लेकर 500 कर्मचारी काम करते थे उन्होंने कहा हमारे क्षेत्र के थाना चौकी पुलिसकर्मियों को डिस्पोजल मास्क वह सेनीटाइज की बोतले बाटी गई है उन्होंने यह भी बताया कि कंपनी के अंदर निचले स्तर पर कार्य करने वाले कर्मचारियों को आटा दाल आदि खाने का राशन बांटा गया है तथा कंपनी की ओर से पीएम राहत कोष में कुछ रुपया भी दिया गया उन्होंने कहा संकट कि घड़ी में जिस तरह सरकार आदेश देगी उस तरह कंपनी उनका पालन करेगी उन्होंने सभी से अपील की है कि अति आवश्यक कार्य को लेकर ही सामाजिक दूरी बनाते। हुए व्यक्तित्व बाहर निकले वरना घर पर ही आराम करें उन्होंने कहा की ऐसी बीमारी को हराने के लिए लोक डाउन सबसे बड़ी दवाई है

%d bloggers like this: