Tahelka news

www.tahelkanews.com

दान है या दिखावा फोटो खिंचवाने के लिए सामाजिक दूरी का पालन भी नहीं कर पा रहे हैं माननीय विधाययक

लियाकत कुरैशी
( न्यूज़1एक्सप्रेस )
भगवानपुर :-कोरोना वायरस जैसी फैलती महामारी को लेकर विधायक से लेकर सभी विभाग तत्पर हैं लेकिन राशन बांटते समय फोटो खिंचवाने के लिए माननीय विधायक सामाजिक दूरी का पालन करना भूल रहे हैं जबकि सरकार ने कोरोना वायरस जैसी महामारी को हराने के लिए आपातकालीन स्थिति में मास्क का लगाना सामाजिक दूरी रखना सभी के लिए अनिवार्य कर दिया है लेकिन दान दिखावे के लिए विधायक से लेकर उनके साथ खड़े छूट भैया नेता फोटो खिंचवाने के लिए एकत्र हो जाते हैं जिससे सामाजिक दूरी का पालन नहीं हो पा रहा है फोटो में देखा जाए तो भगवानपुर विधानसभा क्षेत्र की माननीय विधायक अपने सहयोगी नेताओं के साथ आवस्यक वस्तु बांटते समय फोटो खिंचवा रही है जिससे सामाजिक दूरी का पालन करना माननीय विधायक के लिए कठिन सा दिखाई दे रहा है सरकारी मशीन तो आम जनता को कानून का पालन कराने के लिए सड़कों पर उतर आती है देखा जाए तो पुलिस विभाग ही सामाजिक दूरी का पालन कर रही है और जरूरतमंदों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सामाजिक दूरी का पालन करते हुए वस्तुएं बांट रही है

%d bloggers like this: