Tahelka news

www.tahelkanews.com

महिला विधायक के जज्बे को सलाम जो महामारी के इस दौर में जरूरतमंद लोगों तथा कोरोना को हराने वाले योद्धा के साथ खड़ी है

लियाक़त  कुरैशी news1 express
भगवानपुर। जिला हरिद्वार की महिला विधायक के जज्बे को सलाम जो संकट किस घड़ी में जरूरतमंद लोगों के घर जाकर उनकी जरूरत को पूरा कर रही है तथा महामारी के साथ लड़ने वाले योद्धाओं का बराबर साथ दे रही है भगवानपुर विधायक ममता राकेश का कहना है की चिकित्सक और पुलिस विभाग महामारी को हराने के मुख्य कड़ी साबित होगी उन्होंने कहां चिकित्सक भगवान का दूसरा रूप होते हैं जो कोरोना वायरस जैसे महामारी को खत्म करने के लिए रात दिन एक रहे हैं तथा पुलिस विभाग भी जनता को लोक डाउन का का पालन कराने में 24 घंटा ड्यूटी कर रहे हैं उन्होंने कहा यदि पुलिस विभाग इतना सक्रिय ना  होता तो कोई भी लॉक डाउन का पालन ना करता उन्होंने कहा संकट की इस घड़ी में चिकित्सक तथा पुलिस विभाग अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की सेवा में जुटे विधायक ममता राकेश ने कोरोना योद्धाओं चिकित्सक तथा पुलिस जवानों  को फूलों की माला देकर स्वागत किया साथ ही उन्हें धन्यवाद देते हुए उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस मौके पर थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, राजकुमार, संजय चौधरी, एलआईयू इंस्पेक्टर किशन, अजीत तोमर, राजेश, अनीता और डॉ विक्रांत सिरोही, निर्दोष,हसीनअली,विनित,सरोज, मुकेश कुमार, योगेन्द्र पाल, प्रमोद कुमार, विपिन सिंह आदि उपस्थित रहे।

%d bloggers like this: