Tahelka news

www.tahelkanews.com

लॉक डाउन का उल्लंघन करने करने वाले 3 व्यापारियों को ड्रोन ने किया कैद —-आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत पुलिस ने अभियोग किया पंजीकृत—

 

लियाक़त कुरैशी (news1Express)

रुड़की:- लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले तीन मंडी व्यापारियों को ड्रोन कैमरे ने अपनी कैद में ले लिया जिसकी मदद से गंगनहर पुलिस ने तीनो व्यापारियों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत अभियोजन पंजीकृत किया गंगनहर कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया की सब्जी मंडी रामपुर में सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए सुबह से ही एक कंपनी रैपिड एक्शन फोर्स पीएसी तथा स्थानीय पुलिस लगाई गई थी और मंडी के दोनों प्रवेश द्वार खोले गए तथा आने जाने वाले व्यापारियों के लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार चिन्हित किए गए इसके अतिरिक्त मंडी में आने वाले व्यापारियों की एक किनारे पर पार्किंग व्यवस्था भी की गई फुटकर सामान लेकर आने वाले विक्रेताओं को मंडी में जाने नहीं दिया उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी व्यापारियों से अनुरोध किया कि सामाजिक दूरी बनाए रखें और वर्तमान में चल रही विषम परिस्थितियों को देखते हुए व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें पुलिस द्वारा मंडी क्षेत्र की निगरानी ड्रोन कैमरे से की गई इससे पहले भी निर्देशो के बाद सामाजिक दूरी का उल्लंघन करने वाले सब्जी मंडी के तीन व्यापारी इस्तकार पुत्र निसार निवासी कैलाशपुर सहारनपुर हाल निवासी रामपुर मंडी तंजीम पुत्र अनीश निवासी रामपुर डांडी थाना गंग नहर खालिद पुत्र वहीद निवासी चांदपुर थाना गागलहेड़ी सहारनपुर के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत किया उन्होंने बताया कि मंडी में जिन दुकानदारों द्वारा अपनी दुकान छोड़कर सड़कों के आसपास व्यवसाय किया जा रहा है उन्हें भी चेतावनी दी गई है कि प्रत्येक दशा में अपनी दुकान में ही रहकर कारोबार करें

%d bloggers like this: