लियाकत कुरैशी 4मई2020
news1express
भगवानपुर:-बीड़ी इंटर कॉलेज भगवानपुर में जूनियर कक्षा के छात्र छात्र छात्राओं को भोजन के रूप में चावल तथा कुकिंग कास्ट के समकक्ष धनराशि बांटी गई
बीडी इंटर कॉलेज भगवानपुर के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बताया कि स्कूल प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्येंद्र वर्मा, एमडीएम प्रभारी पारुल शर्मा, तथा वरिष्ठ कार्यालय सहायक सय्याद त्यागी के नेतृत्व में कक्षा अध्यापिका संगीता गुप्ता कल्पना सैनी के सहयोग से कक्षा 7, 8 के सैकड़ों से अधिक छात्र छात्राओं को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए चावल तथा धनराशि बाटी गई उन्होंने कहा कॉलेज खुलने का समय बच्चों को पाठशाला में ही भोजन कराया जाता था लेकिन पूरे विश्व को कोरोना वायरस जैसी महामारी ने अपनी चपेट में ले लिया है जिसकी दस्तक भारत में भी बढ़ती जा रही है इसके कारण धार्मिक स्थलों पाठशालाओं इत्यादि को लॉक कर दिया गया है जिस कारण सभी बच्चे अपने घरों में कैद है लेकिन सरकार की ओर से भोजन की व्यवस्था करते हुए कॉलेज मे सूखे खदान के साथ-साथ धनराशि भी छात्र छात्राओं को बांटी गई जिससे वह अपने घरों में जाकर खाना बना सके !
इस मौके पर खंड शिक्षा अधिकारी भीकम सिंह ने सभी छात्र छात्राओं को मास्क लगाकर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए खदान लेने पर विद्यालय परिवार की तारीफ की खाद्यान्न वितरण में बृजमोहन ,रोहित, वसीमा, अशोक, एवं लोकेश के कार्य की प्रधानाचार्य संजय गर्ग द्वारा प्रशंसा की गई उन्होंने कहा विद्यालय खुलने पर सभी को पुरस्कृत किया जाएगा
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी