Tahelka news

www.tahelkanews.com

बदहाली कि ओर गन्ना समिति– कृषि यंत्र तो क्या किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही गन्ना समिति :-(राजपाल)किसान

Spread the love

 

लियाकत कुरैशी news1express7मई2020

रुड़की :-गन्ना विकास समिति रुड़की इकबालपुर बदहाली की ओर जा रही है किसानों का कहना है की कृषि यंत्र तो क्या मिलेगा अब गन्ना समिति में खाद भी मिलना मुश्किल हो गया है किसानों का कहना है एक तो समय पर गन्ना भुगतान नहीं हो पा रहा है लेकिन दूसरी और गन्ना बुवाई करने के लिए समिति से कृषि उपकरण के साथ साथ खाद मिल पाना भी मुश्किल हो गया है मौजूदा हालात समिति अधिकारी सिर्फ आश्वासन के अलावा कुछ और नहीं दे पा रहे है किसान चौधरी राजपाल, विजय त्यागी आदि का कहना है कि अब गन्ना समिति बदहाली की ओर कदम रख रही है इसका जिम्मेदार कौन होगा यह तो सरकारी तय करेगी लेकिन मौजूदा हालात में किसान परेशान दिखाई दे रहा है उन्होंने कहा कि कमीशन का 25 परसेंट विकास में जाता है लेकिन विकाश के नाम पर आस्वाशन भी नही मिलना बंद हो गया गन्ना समिति में गरीब इकबालपुर के 13 हजार मेंबर है किसानों का कहना है गन्ना समिति आज तक गन्ने का भुगतान नहीं दिला पाई है शुगर मिल न्यायालय के आदेश का उल्लंघन कर रही है इसलिए किसानों को मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा किसानों ने सिस्टम पर सवालिया निशान भी खड़े किए है

शुगर मिल ने दी किसानों को कुछ राहत:- गन्ना प्रबधक

इकबालपुर शुगर मिल गन्ना प्रबंधक ओमपाल सिंह तोमर ने कहा चीनी बिक्री कम होने के कारण 10 फरवरी तक का ही भुगतान समिति में भेजा गया है उन्होंने कहा भुगतान को लेकर शुगर मिल ने किसानों को हल्की सी राहत दी है उन्होंने बताया कि किसान अपनी प पर्ची पर शुगर मिल से चीनी ले सकता है उन्होंने बताया शुगर मिल ने 25हजार बोरी बेचने की अनुमति सरकार से ली है जिसका पूरा का पूरा पैसा किसानों के खाते में जाएगा उन्होंने बताया कि जो हमें बिक्री का 20% फैक्ट्री की खर्चे के लिए मिलता था वह भी नहीं मिलेगा उन्होंने बताया कि जैसे-जैसे चीनी बिक्री की दर बढ़ती जाएगी किसानों के गन्ने का भुगतान भी तेजी के साथ किया जाएग

About The Author

You may have missed