Tahelka news

www.tahelkanews.com

लॉक डाउन के कारण भुखमरी की कगार पर पहुंचे कुम्हार/ प्रजापती समाज के लोग :- शोभाराम प्रजापति

 

लियाक़त कुरैशी news1express

रुड़की:-माटी कला बोर्ड उधोग के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) शोभाराम प्रजापति ने मुख्यमंत्री को पत्र देते हुए अवगत कराया कोरोना महामारी के इस दौर में कुम्हार प्रजापति समाज के लोग अपना जीवन संकट में जी रहे हैं कारोबार न चलने के कारण वह भुखमरी की कगार पर आन पड़े हैं उन्होंने कहा कि संकट की घड़ी में सरकार प्रजापति समाज के लोगों का सहयोग करें उन्होंने पत्र द्वारा उत्तराखंड सरकार को अवगत कराया कि कुम्हार/प्रजापति समाज के लोग शिल्पकार जाति से संबंध रखते हैं तथा मिट्टी के बर्तन बनाकर अपने परिवार का पेट पालते हैं राज्यमंत्री शोभाराम प्रजापति ने मुख्यमंत्री को पत्र देते हुए बताया के कोरोना महामारी के दौरान कुम्हार प्रजापति समाज के लोग घोर संकट की घड़ी से गुजर रहे हैं हालात इतने खराब हो चुके हैं कि सरकार द्वारा लोक डाउन के कारण बर्तन बनाने का कार्य पूर्ण रुप से बंद हो चुका है जिस कारण प्रजापति समाज के लोगों पर भुखमरी के हालात पैदा हो गए हैं उन्होंने बताया की हालात इतने गंभीर बन गए हैं कि दो वक्त की रोटी खाने के लिए भी प्रजापति समाज के सामने बड़ी दिक्कत आ पड़ी है उन्होंने मुख्यमंत्री उत्तराखंड त्रिवेंद्र रावत से निवेदन करते हुए कहा की प्रजापति समाज को परिवारों के पालन पोषण के लिए आर्थिक सहयोग देने की कृपा करें जिससे वह समय पर अपना पेट भर सकेदूसरी ओर उन्होंने यह भी अवगत कराया कि सरकार द्वारा कुमार प्रजापति समाज के लोगों को मिट्टी बनाने के लिए दिए गए जमीनी पट्टों पर भू माफियो ने अवैध कब्जे कर लिए गए उन्हें शीघ्र भू माफियाओं से मुक्त कराकर प्रजापति समाज को दिया जाए जिससे वह मिट्टी लाकर बर्तन बनाने का का कारी अच्छी तरह कर सकें उन्होंने सरकार से मांग की है राज्य को प्लास्टिक से मुक्ति दिलाने के लिए एक ऐसा बाजार निश्चित किया जाए जिससे शिल्पकार जाती के लोग अपनी कला के द्वारा बनाया गये बर्तनों को वहा लाकर बेच सकें उन्होंने कहा इससे राज्य प्लास्टिक से मुक्त होगा और फिर से माटी के बर्तनों का प्रचलन शुरू होगा

%d bloggers like this: