Tahelka news

www.tahelkanews.com

पेट्रोल पंप का तीसरा लुटेरा भी पहुंचा सलाखों के पीछे -अपराधिक इतिहास के आधार पर की जायगी गैंगस्टर कार्रवाई :-थाना अध्यक्ष

Spread the love

लियाक़त कुरैशी
news1 express
झबरेड़ा:- 12 अप्रैल को झबरेड़ा इकबालपुर रोड़ पर खजूरी चौक के पास स्थित विक्रांत एंड कार्तिक फिलिंग स्टेशन
(एसआर)पेट्रोल पंप से मोटरसाइकिल पर आए तीन नकाबपोश बदमाश तमंचा दिखाकर सेल्समैन से करीब 55 हजार रु छिनकर कर फरार हो गए थे हरिद्वार पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार झबरेड़ा पुलिस ने कुछ दिन बाद लुटेरे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जिसका खुलासा हरिद्वार पुलिस अधीक्षक ने 28 अप्रैल को सिविल कोतवाली रुड़की में किया था थाना अध्यक्ष रविंद्र साह ने प्रेस नोट के जरिए बताया कि फरार चल रहा है अभियुक्त शोरण उर्फ सुक्खा निवासी बोपडा मंसूरपुर जिला मुजफ्फरनगर को मुखबिर की सूचना पर नव निर्माणधीन रेलवे कार्य झबरेडी कला से गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया गया पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त से 8390 तथा एक अदद तमंचा जिंदा कारतूस भी बरामद किया थाना अध्यक्ष रविन्द्र शाह ने बताया कि अपराधिक इतिहास के आधार पर आरोपियों की गैंगस्टर कार्रवाई की जाएगी

About The Author