Tahelka news

www.tahelkanews.com

उत्तराखंड सरकार ने ठाना है महामारी को शीघ्र भगाना है कोरोना वायरस को लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अति गंभीर:- उपाध्यक्ष (माटी कला बोर्ड)

 

लियाकत कुरैशी

news1 expres

भगवानपुर:-0विश्व में फैली  कोरोना जैसी महामारी  जब से हमारे देश भारत में दस्तक दी है हमारे योद्धा चिकित्सक पर्यावरण मित्र पैरामेडिकल स्टाफ पुलिस के जवान तथा मीडिया कर्मी बराबर इस महामारी के साथ लड़ाई लड़ रहे हैं तथा जगह-जगह पर प्रार्थनाएं हवन इत्यादि किए जा रहे हैं ताकि फैलती महामारी   खत्म हो जाए उत्तराखंड सरकार के माटी कला बोर्ड उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि देश की जनता को सिर्फ सरकार के निर्देशों का पालन करना है और अपने घरों में रहकर महामारी के साथ जंग लड़ रहे योद्धाओं का साथ देना है उन्होंने कहा जब तक इस महामारी का अंत नहीं हो जाता तब तक हमारे योद्धा बराबर लड़ते रहेंगे भगवानपुर क्षेत्र के  वैदिक मुनि आश्रम, तेज्जुपुर में स्वामी अरणय मुनि जी की पहली पुण्यतिथि के अवसर पर वैदिक मुनि आश्रम पर यज्ञ का आयोजन किया जिसमें विश्वभर में फैली कोरोना महामारी का जल्द ही अंत हो व सभी लोगों को जल्द ही राहत मिले इसके लिये ईश्वर से प्रथना की व इस अवसर पर तेज्जुपुर चौंकी इनचार्ज श्री लक्ष्मी प्रसाद जी व उनकी समस्त टीम को कोरोना महामारी के विरुद्ध उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए कोरोना योद्धा के सम्मान से सम्मानित किया गया।
सम्मान करने वालों में शोभाराम प्रजापति, उपाध्यक्ष – माटी कलां बोर्ड (राज्यमंत्री, उत्तराखंड सरकार) ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी के कोरोना महामारी को लेकर उठाये गये कदमों की सराहना की। डॉक्टर पहल सिंह सेनी, जगपाल आर्य, रोहिताश आर्य, चौधरी महावीर, मास्टर इशम सिंह, मास्टर लोतिराम, पवन कुमार, कालूराम आदि ने कोरोना योद्धाओं को शॉल ओढाकर व फूलों की वर्षा कर सम्मानित किया।

%d bloggers like this: