Tahelka news

www.tahelkanews.com

अपने जीवन से प्यार तो बच्चो के जीवन से नफरत-क्यो—  जन्मदिन के अवसर पर बच्चों को समाजिक दूरी व मास्क लगाना जरूरी नही समझते रुड़की मेयर —

रुड़की :-रूड़की के मेयर गौरव गोयल  को अपने बेटे के जन्म दिवस पर बच्चों को मास्क लगाना तथा  बच्चों को सामाजिक दूरी का  पालन कराना कोई मायने नहीं रखता उनके लिए तो जन्म दिवस के अवसर पर  सरकार के निर्देशों का पालन करना  जरूरी नहीं हालांकि  सरकार ने सबसे पहले पदाधिकारियों को ही सामाजिक दूरी का पालन करना और मास्क इत्यादि लगाने के लिए निर्देश दिया था  ताकि आम जनता इन्हें देख कर सरकार के निर्देशों का पालन करें लेकिन रुड़की के मेयर गौरव गोयल बच्चे का जन्मदिन मनाते समय सब नियमों को ताक पर रख दिया लेकिन देखने के बात यह है  कि अपने जीवन से  इतना प्यार क्यों है कोरोना जैसी छुआछूत बीमारी से बचने के लिए रुड़की मेयर ने मास्क लगाया हुआ है और अपने पास खड़े बच्चों को मास्क लगाने वे सामाजिक दूरी रखने की हिदायत देनाा भी मुनासिब नहीं समझा मेयर गौरव गोयल ने कहा कि निर्धन,अनाथ तथा असहाय लोगों की सहायता करना सबसे बड़ा धर्म है। आज अपने बेटे प्रणव गोयल के जन्मदिन के अवसर पर बहादराबाद स्थित बालकुंज अनाथालय तथा वात्सल्य वाटिका के अनाथ बच्चों को अपने पुत्र प्रणव गोयल के जन्म का उपहार वितरित करते हुए उन्होंने कहा कि ऐसे अनाथ और बेसहारा बच्चों के बीच में आकर उन्हें ऐसा प्रतीत होता है मानो कि अनाथ बच्चे ही उनके वास्तविक परिवार के सदस्य हों।उन्होंने कहा कि वह पिछले अनेक वर्षों से अपना तथा अपने परिवार के सभी सदस्यों का जन्मदिन लगातार ऐसे ही अनाथ बच्चों के बीच में मनाते रहे हैं।इससे उन्हें जो आनंद की अनुभूति होती है वह स्वयं में अद्भुत तो है ही इसके अलावा उन्हें इस कार्य में आत्मिक रूप से भी बड़ी संतुष्टि प्राप्त होती है। इससे पूर्व उन्होंने रुड़की स्थित गौशाला सभा में पहुंचकर गौ माता की पूजा की तथा अपने पुत्र एवं प्रदेश व राष्ट्र कि सुख समृद्धि की कामना की।

%d bloggers like this: