Tahelka news

www.tahelkanews.com

इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य ने व्हाट्सएप के माध्यम से राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस के महत्व को समझाया

लियाक़त कुरशी

news1 express

भगवानपुर:- बी डी इंटर कॉलेज, भगवानपुर, हरिद्वार के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने छात्र-छात्राओं को व्हाट्सएप के माध्यम से ऑनलाइन “राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस” की महत्वा को समझाया।
राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए संजय गर्ग ने कहा कि कोविड-19 जैसी महामारी के दौर में आम जनमानस की नजर विज्ञान और अनुसंधान पर लगी है ।  उन्होंने कहा हमारे देश के द्वितीय प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने नारा दिया था “जय जवान जय किसान “जबकि स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी ने विज्ञान की महत्वा को समझाते हुए कहा था “जय जवान जय किसान जय विज्ञान” तथा वर्तमान में हमारे देश के मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ निशंक ने साधारण जनमानस के जीवन को और बेहतर बनाने के लिए वैज्ञानिकों से अनुसंधान करने पर जोर दिया और कहा कि “जय जवान जय किसान जय विज्ञान अनुसंधान”
प्रधानाचार्य संजय गर्ग  ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन समझाते हुए कहा कि बच्चों में बहुत अधिक रचनात्मकता, सृजनात्मकता और नए-नए प्रयोग करने की उत्सुकता और क्षमता होती है ।बच्चों आपको अपने उन विचारों को एवं प्रयोगों को कार्य रूप में परिणत करने के लिए अपनी शक्ति एवं ऊर्जा का प्रयोग करना चाहिएl
विद्यालय की विज्ञान प्रभारी  अंजू पवार ने कहा कि इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भारत में विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी की क्षमता को बढ़ाकर भारत को विकासशील देश से विकसित देश बनाना है।
विद्यालय की विज्ञान सह प्रभारी कुमारी अर्चना पाल ने छात्र-छात्राओं को ऑनलाइन बताते हुए कहा कि यह दिवस वैज्ञानिक अनुसंधान के लिए मनाया जाता है ,जिससे प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत को सही दिशा और दशा प्राप्त हो सके तथा भारत आत्मनिर्भर बन सकें।

%d bloggers like this: