लियाक़त कुरैशी
News1express (12मई2020)
रुड़की:-प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की द्वारा गंगनहर कोतवाली में लिखित तहरीर के आधार पर शिकायत करते हुए बताया कि शिक्षा विभाग की भूमि तथा भवन पर ईश्वर चंद्र शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक समिति के द्वारा स्थानीय प्रतिनिधि आर के शर्मा रुड़की भ्रष्टाचार निरोधक टीम गली नंबर 8 कृष्णा नगर रुड़की के ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान रुड़की हरिद्वार की तुषार गेट रामनगर स्थित शिक्षा विभाग की पुरानी बिल्डिंग पर जबरदस्ती अवैध कब्जा कर उस पर एक बोर्ड लगा दिया गया है। कोतवाली प्रभारी राजेश शाह ने बताया कि लिखित तहरीर के आधार पर अभियुक्त ईश्वर चंद शर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निरोधक समिति रुड़की हरिद्वार तथा आर के शर्मा गली नंबर 8 कृष्णा नगर रुड़की गंगनहर हरिद्वार के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। तथा मामले की जांच की जस रही है उन्होंने बताया कि
अभियुक्त ईश्वर चंद्र शर्मा उपरोक्त के विरुद्ध पहले भी कोतवाली गंगनहर द्वारा दिनांक 7 फरवरी 2019 को सरकारी कार्य में बाधा डालने तथा भारत के राज्य प्रतीक का अनुचित प्रयोग करने (अशोक की लाट का अवैध रूप से परिचय पत्र में छपवाना ) के संबंध में अभियोग पंजीकृत करा कर इनके साथ ही ईश्वर दयाल पुत्र अतर सिंह निवासी ग्राम सुनहरा रुड़की को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उक्त अभियोग वर्तमान में माननीय न्यायालय में विचाराधीन है।
अभियुक्तगणों के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य एकत्र करते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी