Tahelka news

www.tahelkanews.com

विधायक हो तो देशराज कर्णवाल जैसा जो आधी रात में भी जनता के साथ खड़ा हो बोले रुड़की वाशी

Spread the love

लियाक़त कुरैशी news1express
रुड़की:-झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के हमदर्दी के चर्चे जनता की जुबान पर आने लगे है फेस बुक पर तो एक महिला का कहना है पहली बार एक ऐसा नेता देखा है जो जनता की समस्याओं के निराकरण के सुबह ही घर दे निकल जाते है जबकि रुड़की के खंजरपुर वाशियो कहना है की एक बड़े ही गंभीर मामले को लेकर रुड़की के नेताओं को सिफारिश की लेकिन किसी ने भी बात करना गवारा नही समझा उन्होंने कहा कि जब हमने झबरेड़ा विधायक देशराज को फोन के द्वारा अपनी समस्या बताई तो वह तत्तकाल ही आधी रात को हमारी समस्या के निराकरण के लिए खुद चलकर हमारे पास आये और हमारी समस्या को सुना उन्होंने कहा असली नेता वही है जो जनता की समस्या के लिए तैयार रहे जब इस संबंध में विधायक देशराज से बात की की तो की तुम्हारी तारीफ खंजरपुर में हो रही थी तो उन्होंने कहा जनता के सुख दुख में काम आना मेरा कर्यव्य है ओर पीड़ितों की सेवा करने से मुझे सुकून मिलता है

About The Author