लियाक़त कुरैशी news1express
रुड़की:-झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल के हमदर्दी के चर्चे जनता की जुबान पर आने लगे है फेस बुक पर तो एक महिला का कहना है पहली बार एक ऐसा नेता देखा है जो जनता की समस्याओं के निराकरण के सुबह ही घर दे निकल जाते है जबकि रुड़की के खंजरपुर वाशियो कहना है की एक बड़े ही गंभीर मामले को लेकर रुड़की के नेताओं को सिफारिश की लेकिन किसी ने भी बात करना गवारा नही समझा उन्होंने कहा कि जब हमने झबरेड़ा विधायक देशराज को फोन के द्वारा अपनी समस्या बताई तो वह तत्तकाल ही आधी रात को हमारी समस्या के निराकरण के लिए खुद चलकर हमारे पास आये और हमारी समस्या को सुना उन्होंने कहा असली नेता वही है जो जनता की समस्या के लिए तैयार रहे जब इस संबंध में विधायक देशराज से बात की की तो की तुम्हारी तारीफ खंजरपुर में हो रही थी तो उन्होंने कहा जनता के सुख दुख में काम आना मेरा कर्यव्य है ओर पीड़ितों की सेवा करने से मुझे सुकून मिलता है
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी