
लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर: भगवानपुर तहसील में आज अधिवक्ताओं ने एकत्रित होकर चीन सीमा पर शहीद हुए भारत के बीस जांबाज सिपाहियो को श्रद्धांजलि अर्पित की एवं मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की अधिवक्ताओं ने एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया जिसमें शपथ ली गई कि कोई भी अधिवक्ता चीन से निर्मित सामान नहीं खरीदेंगे जिसमें सभी अधिवक्ताओं ने एक सुर में होकर शपथ ली व हस्ताक्षर अभियान पर हस्ताक्षर किए जिसमें भाजपा नेता सुबोध राकेश भी पहुंचे उन्होंने कहा देश के लिए सर्वोच्च बलिदान देने वाले सिपाही हमारी आन बान शान है हम शपथ लेते हैं कि कभी जीवन में चीनी में समान नहीं लेंगे । इस अवसर पर एडवोकेट अनिल टेकचंद सैनी, एडवोकेट अनुभव मानकपुर, एडवोकेट प्रदीप , एडवोकेट सचिन कुमार ,एडवोकेट पलटू राम ,एडवोकेट संजीव वर्मा ,एडवोकेट अमित शर्मा , एडवोकेट जनेस्वर प्रसाद, एडवोकेट हंसराज सैनी, एडवोकेट सतीश , एडवोकेट सुनील धीमान,एडवोकेट सुरेंद्र, एडवोकेट कुलदीप चौहान ,एडवोकेट राजेन्द्र सैनी भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील बंसल आदि।
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम