Tahelka news

www.tahelkanews.com

अपने घर वापसी हुई तो जगी विकास की उम्मीद 1 सप्ताह के अंदर गांव में विकास कार्य शुरू करा दिया जाएगा:- ग्राम सचिव —-5 साल निगम में रहने से गांव हटा 20 साल पीछे।:- बहरोज आलम

 

लियाकत कुरैशी
रुड़की:- रुड़की ब्लॉक के ग्राम पाडली गुर्जर का पिछले 5 वर्षों से नगर निगम रुड़की में रहते हुवे रत्ती भर विकास नहीं हुआ अब दुबारा रुड़की बलॉक में वापसी हुई तो विकास की उम्मीद जगी ग्राम प्रधान बहरोज आलम ने बताया कि जब से ग्राम पाडली गुर्जर नगर निगम में शामिल हुआ था तो उसके अंदर निगम की ओर से कोई विकास नहीं किया गया जो भी विकास किया गया है वह ग्राम पंचायत के रहते किया गया था

उन्होंने बताया कि 5 वर्ष गांव के हालात ऐसे रहे जैसे ”धोबी का कुतका घर का ना घाट का,, उन्होंने कहा  5 वर्ष रुड़की नगर निगम में रहते हुए गांव पाडली गुज्जर 20 वर्ष पीछे चला गया है क्योंकि जो भी नाली सड़कें बनी हुई थी वह टूट चुकी है और उनकी मरम्मत के लिए बहुत चाहिए।           

ग्राम प्रधान ने बताया नगर निगम में रहते हुए ग्राम वासियों को हर तरह के नुकसान को झेलना पड़ा उन्होंने बताया की एक नकल बनवाने के लिए भी ग्रामीण को 3 दिन का अवकाश रखना पड़ता था जिससे उसकी आर्थिक स्थिति पर भी प्रभाव पड़ना लाजमी हुआ पाडली गुर्जर   को दोबारा ग्राम पंचायत का दर्जा मिला है तो अब छोटे से छोटे कार्य नकल आदि लेने के लिए ग्रामीणों का ज्यादा समय बर्बाद नहीं होगा दोबारा से गांव को ग्राम पंचायत का दर्जा मिलने से ग्रामीणों में  खुशी है घर बैठे हमारे कार्य पूर्ण हो जाया करेंगे ग्राम प्रधान बहरोज आलम ने बताया ब्लॉक अधिकारी गांव के निरीक्षण करने आए थे तथा मेरे सहयोग से विकास को लेकर कार्य योजना बनाकर ले गए हैं

जब इस संबंध में ग्राम विकास अधिकारी अनुज शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया हमने 40लाख रुपए से होने वाले विकास कार्यों की योजना तैयार कर ली है जिसका 50% बजट सरकार ने हमें उपलब्ध करा दिया है और मैपिंग, पासवर्ड , आदि तैयार होते ही 1 सप्ताह के अंदर विकास कार्य शुरू करा दिए जाएंगे पूर्व ग्राम प्रधान बेहरोज आलम का कहना है ग्राम पाडली गुर्जर को नगर पंचायत का दर्जा दे दे तो और अधिक विकास होगा तथा ग्रामीणों को रोजगार भी मिलेगा और क्षेत्रवासी ही नगर पंचायत में कार्य करेंगे नगर पंचायत बनाने के लिए गांव में जो सरकारी प्रक्रिया वह पूरी है

%d bloggers like this: