Tahelka news

www.tahelkanews.com

नगर पंचायत बोर्ड की बैठक मे करोड़ों के प्रस्ताव पारित//नाराज सभासदों ने बैठक मे काटा हंगामा

Spread the love

घसीटा(हसन साबरी)

पिरान कलियर:-।बुधवार को नगर पचायत पिरान कलियर मे बोर्ड की बैठक अध्यक्ष सखावत अली की अध्यक्षता मे हंगामे के साथ सम्पन्न हुई।बैठक मे नाराज कुछ सभासदों ने जमकर हंगामा काटा जिन्हें बाद मे अध्यक्ष द्वारा शान्त किया गया।बैठक मे नगर पचायत मे होने वाले 2020 के दुष्टिगत 6 करोड़ 19 लाख84 हजार रूपयें के विकास कार्यों के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है।
गौरतलब है की नगर पचायत पिरान कलियर मे अधिक समय बीत जाने के बाद भी बोर्ड की बैठक नही हो पा रही थी।लेकिन कुछ सभासदों द्वारा अध्यक्ष सखावत अली को लिखित पत्र देकर बोर्ड की बैठक कराने की मांग की थी।अध्यक्ष द्वारा सभासदों की मांग पर बैठक के लिए आठ जुलाई का निश्चित समय मुकर्रर किया गया।बैठक की सूचना समस्त सभासदों को दी गई।और सभी सभासदों ने बैठक मे भाग लिया।जेसे ही बोर्ड की बैठक अरम्भ हुई तो कुछ नाराज सभासदों ने हंगामा काट दिया।सभासद नाजिम त्यागी, गुलशाद सिददीकी, शबनम आदि का कहना था की नगर पचायत मे हमारी अंदेखी की जारी रही है।और हमारे वार्डो मे किसी भी तरह के विकास कार्य नही हो रहे है।हंगामा कर रहें सभासदों को अध्यक्ष ने विकास कार्ये कराने का भरोसा दिया।और सभासदों को शान्त किया।बैठक मे 6 करोड़ 19 लाख 84 हजार रूपये के प्रस्ताव मे होने वाले विकास कार्यो मे सौंदर्यीकरण,जर्जर विधुत व्यवस्था,एलईडी लाईटें,सड़कों की मरम्मत का कार्ये,सफाई व्यवस्था, नाला नालियों का निर्माण कार्य,नालियों पर चेनल कार्ये,इंटरलॉकिंग सड़कों का निर्माण एंव स्ट्रीट लाईटों से सम्बंधित आदि कार्य मौजूद है।बैठक मे सभासद नाजिम त्यागी ने चौराहों पर सीसीटीवी केमरे,लगाने व लावारिस शवों को दफनाने के लिए कफनदफन की निशुल्क व्यवस्था की मांग की।साथ ही गेस्टहाउसों,से पांच महीनो तक के कर मुक्त कराने का भी प्रस्ताव दिया है।बोर्ड बैठक मे वार्ड नम्बर एक,और दौ मे विकास कार्ये कराने को लेकर वोटिंग की गई।जिसमें बहुमत हासिल हुआ।जबकि वार्ड तीन को निराशा हाथ लगी।बैठक मे सभासदों द्वारा जनसमस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चाएं की गई।अध्यक्ष सखावत अली ने समस्त सभासदों को वार्डो मे विकास कार्य कराने का भरोसा दिया है।इस दौरान अध्यक्ष सखावत अली,ईओ विनोद श्रेय,अध्यक्ष प्रतिनिधि शफकत अली,सभासद दानिश सिददीकी,गुलफाम अली,नाजिम त्यागी,गुलशाद सिददीकी, मोहसिन अल्वी,सभासद आसमा प्रवीण,हसरती बानो,रूकया मलिक,शबनम साबरी,बाबू अहसान कुरैशी,आदि मौजूद रहें।

About The Author

You may have missed