Tahelka news

www.tahelkanews.com

निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष का सपना बाल्मीकि ने किया स्वागत,,

 

लियाकत कुरेशी

रुड़की:- पनियाला में बने काली माता मंदिर की चार दीवारी व गेट का लोकार्पण करने पहुंचे जिला पंचायत अध्यक्ष हरिद्वार सुभाष वर्मा का स्वागत जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि ने ग्रामीणों के साथ मिलकर किया तथा ग्रामीणों ने जिला पंचायत अध्यक्ष को समस्या भी बताई जिन्हें जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने शीघ्र पूरी करने का आश्वासन दिया जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा कि सावन के इस महीने में मंदिर के निर्माण कार्यों का लोकार्पण करने का मुझे मौका मिला है यह मेरा सौभाग्य है उन्होंने यह भी कहा विकास की गति को ओर तेज किया जाएगा विकास के लिए किसी भी तरह की कमी आड़े नही आने दी जाएगी जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने कहा अब से पहले 11 करोड के काम हम करा चुके हैं और 13 करोड के कार्य जिले में चल रहे हैं उन्होंने यह भी बताया कि जिले भर में दो300 हैंडपंप लगाए जा चुके हैं और 200 हैंडपंपों का टेंडर जल्दी ही कर दिया जाएगा उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि और पनियाला के ग्रामीण जो भी विकास कार्य लिखकर देंगे उन्हें जल्दी ही कराया जाएगा ग्राम पंचायत के अंतर्गत बनाई जा रही इंटरलॉकिंग सड़क को रेलवे लाइन तक पूरी करने का आदेश जिला पंचायत अध्यक्ष सुभाष वर्मा ने दीया जिला पंचायत सदस्य सपना बाल्मीकि ने कहा काली माता मंदिर की चारदीवारी व गेट का निर्माण कार्य मैंने ढाई लाख रुपए की लागत से कराया है तथा इससे पहले मैंने सीसी का कार्य कराया था और जो भी ग्रामीण मुझे विकास कार्य बताएंगे मैं उन्हें पास कराने की पुरजोर कोशिश करूंगी इस मौके पर पूर्व चेयरमैन चौधरी सुरेंद्र पनियाला समाज सेवी सुखमेन्द्र बाल्मीकि प्रधान प्रति निधि सावेज आदि मौजूद रहे

%d bloggers like this: