Tahelka news

www.tahelkanews.com

महिला सब इंस्पेक्टर निकली कोरोना पॉजिटिव, गंगनहर कोतवाली चारो ओर से सील– रामनगर पुलिस चौकी में होंगे सभी कार्य:- गंभीर तोमर

लियाक़त कुरैशी

रुड़की:- रुड़की गंगनहर कोतवाली में तैनात महिला सब इंस्पेक्टर को कोरोना पॉजिटिव आ जाने के कारण चिकित्सकों ने गंग नहर कोतवाली को सील कर दिया तथा साथ ही पूरे पुलिस स्टाफ के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए ।
मिली जानकारी के अनुसार रुड़की गंगनहर कोतवाली में
तैनात महिला सब इंस्पेक्टर अंशु चौधरी को दो-तीन दिन पहले बुखार की शिकायत हुई थी जिस कारण चिकित्सकों ने महिला सब इंस्पेक्टर का जांच की तो उनका सैंपल कोरोना पॉजिटिव पाया गया जिस से लेकर कोतवाली गंगनहर में हड़कंप मच गया ओर चिकित्सको नेे पूरी कोतवाली को तत्काल में 14 दीन के सील कर दिया है कोतवाली में तैनात अधिकारियों को एकांत में समय बिताने की सलाह दी है  बताया जाता है महिला सब इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर के चरथावल थान क्षेत्र में अपनी टीम के साथ किसी मुजरिम को पकड़ने के लिए गई थी  उक्त महिला सब इंस्पेक्टर को बुखार की शिकायत हुई  चिकित्सकों ने महिला सब इंस्पेक्टर की जांच की तो रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली चिकित्सकों ने अन्य स्टाफ के भी सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं सब इंस्पेक्टर गंभीर सिंह तोमर ने बताया कि गंगनहर कोतवाली के कार्य रामनगर स्थित पुलिश चौकी में किये जायगे जिस किसी व्यक्ति को कोतवाली संबंधित कोई भी कार्य हो तो रामनगर न्यायालय के पास बनी पुलिस चौकी में संपर्क करे :-

%d bloggers like this: