Tahelka news

www.tahelkanews.com

पार्टी में वापसी होने पर विकास में होगी बढ़ोतरी,,, गुणवत्ता में कमी पाई गई तो निर्माण कंपनी होगी ब्लैक लिस्ट:- नगर प्रमुख,,,

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- भाजपा में शामिल होने पर रुड़की नगर क्षेत्र का विकास तेजी से होगा यह बात रुड़की नगर प्रमुख गौरव गोयल ने प्रेस वार्ता के दौरान कही उन्होंने बताया राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को मैंने कहा था कि मुझे भाजपा पार्टी में शामिल होना है उन्होंने मेरे आग्रह को स्वीकार किया और मैंने अपने साथियों के साथ देहरादून पहुंच कर भाजपा पार्टी में शामिल हो गया भाजपा में शामिल होने से रुड़की नगर क्षेत्र के विकास में तेजी होगी

प्रेस वार्ता के दौरान रुड़की नगर प्रमुख ने कहा कि किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले उस कार्य का शिलान्यास किया जाएगा शिलान्यास से पहले किया गया कार्य भी श्रमदान की श्रेणी में होगा उन्होंने कहा कि यदि विकास कार्य में गुणवत्ता की कमी पाई गई तो निर्माण कंपनी को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा और उसका कार्य श्रमदान की श्रेणी में आएगा उन्होंने कहा की इस बार सभी टेंडरों को हिंदी भाषा में छापा गया है ताकि आम आदमी कराए जा रहे कार्य की गुणवत्ता को समझ सके तथा जहां पर कार्य किया जाएगा वहां के आसपास के व्यक्तियों को हिंदी में छपे टेंडर की कॉपी उपलब्ध कराई जाएगी उन्होंने ये भी बताया कि हिंदी में निकाले गये टेंडरों से कुछ निगम के लोग नाराज है लगातार शहर के अंदर नाली नालो व सड़को को लगातार साफ किया जा रहा है ताकि इस वर्ष बरसात के समय घरो में पानी न भरे शेर का विकास पहली प्राथमिकता है।

About The Author