Tahelka news

www.tahelkanews.com

दुर्भाग्य:–मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूर को 4 वर्ष बाद भी नही मिला पैसा जॉब कार्ड लेकर के काट राह प्रधान के चक्कर,

Spread the love

 

लियाक़त कुरेशी
रुड़की:- मजदूर का पैसा उसका पसीना छूट जाने से पहले मिल जाना चाहिए ,,,लेकिन दुर्भाग्य कि मनरेगा में काम करने वाले एक मजदूर का पैसा 4 वर्ष बीत जाने के बाद नहीं मिला जिससे मजदूर ग्राम प्रधान के द्वार जा जाकर थक गया हमहै ग्राम सालियर साल्हापुर निवासी टीना नामक मजदूर का कहना है कि उसने बीते 4 वर्ष पहले मनरेगा के तहत तालाब की खुदाई और सफाई करने के दौरान मजदूरी कार्य किया था जिसे लेकर ग्राम प्रधान मोनिका ने यह आश्वासन दिया था कि मजदूरों का पैसा शीघ्र ही उनके अकाउंट में डाल दिया जाएगा लेकिन आज 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी मजदूर को उसका पूरा पैसा तो क्या एक ”आना,, भी नहीं मिली टीना नामक मजदूर का कहना है कि मैं कक्षा 8 तक पढ़ा हूं और हस्ताक्षर करने करने में सक्षम हूं जबकि मेरे जॉब कार्ड पर फर्जी अंगूठा लगाकर तथा मेरे जॉब कार्ड में फर्जी हाजिरी भर कर मेरा पैसा निकाल लिया है टीना नामक मजदूर का कहना है कि जब मैंने अपनी मजदूरी लेने के संबंध में ग्राम प्रधान से बात की तो उसने कहा कि अभी तक शासन की ओर से कोई पैसा नहीं मिला है जब भी शासन से पैसा मिल जाएगा तुम्हें दे दिया जाएगा

About The Author