लियाक़त कुरेशी
झबरेड़ा:-आम आदमी पार्टी के झबरेड़ा विधान सभा प्रभारी राजू सिंह विराटिया ने ग्राम खाताखेड़ी में पहुंचकर पूर्व प्रधान तबरेज आलम उर्फ मिंटू की बैठक पर ग्रामीणों के साथ विचार विमर्श किया और आम आदमी पार्टी की नीतियों को समझाया तथा दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा कराए गए विकास कार्यों के बारे में बताया राजू सिंह वीराटिया ने कहा कि आने वाला समय आम आदमी पार्टी का है और उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने से यहां भी विकास को चार चांद लगेंगे हर गांव में सरकारी सरकार अस्पताल, उच्च शिक्षा के लिए पाठशाला खोले जाएंगे, उन्होंने कहा की जब से केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार आई है विकास नहीं विनाश हो रहा है और वर्तमान झबरेड़ा विधायक देशराज चुनाव जीतने के बाद झबरेड़ा के रास्ते को ही भूल गए हैं देशराज ने झबरेड़ा की जनता को पहचानना बंद कर दिया है चार साल बीत जाने के बाद भी सड़कों का विकास नहीं हो पाया इकबालपुर से खाताखेड़ी कमलपुर सलेमपुर मार्ग की हालत खस्ता बनी हुई है भाजपा सरकार में विधायक रहते हुए देशराज कर्णवाल जानबूझकर सड़क का निर्माण नही करवा रहे हैं
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी