–
लियाक़त कुरैशी
इकबालपुर:- इकबालपुर पुलिस चौकी के नजदीक झबरेड़ा रोड पर स्थित इंडियन आयल पेट्रोल पम्प घटतौली को लेकर चर्चा में रहता है यदि कोई ग्राहक घटतौली का विरोध करता है तो उसके साथ सेल्समैन मारपीट पर उतारू हो जाते हैं ऐसा ही ही एक नया मामला सामने आया है खाताखेड़ी निवासी शफीक ने जब अपनी मोटर बाइसिकल में 100 रुपया का तेल भरने के लिए कहा तो सेल्समैन ने पहले 100 रुपए ले लिये 81 रु का तेल देकर ग्राहक को चलने के लिए कहा जब सफीक ने इसका विरोध किया तो उक्त सेल्समैन ग्राहक के साथ तू तु मैं मैं करने करने लगा घटतौली का शिकार हुए सफीक ने पुलिश में तहरीर देकर इंसाफ की मांग की उक्त पेट्रोल पंप परिसर में कैमरे की सुविधा भी नहीं है जो हर पेट्रोल पंप पर बनी रहती है सबसे बड़ी बात यह है कि कोरोना कॉल के इस हालात में हर एक व्यक्ति को मास्क लगाना जरूरी है लेकिन इंडियन ऑयल पेट्रोल पम्प पर ग्राहक तो क्या सेल्समैन भी मास्क लगाना जरूरी नही समझते ।
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी