Tahelka news

www.tahelkanews.com

योग भारतीय ज्ञान की 5000 वर्ष पुरानी शैली है योग को संस्कृत भाषा में युज़ भी कहा जाता है :- संजय गर्ग

लियाक़त कुरैशी

भगवानपुर:- सी एम डी इंटर कॉलेज,चुड़ियाला हरिद्वार के छात्र छात्राओं ने राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित ऑनलाइन योग क्विज कंपटीशन में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कियाl प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने छात्र छात्राओं को ऑनलाइन संबोधित करते हुए कहा कि योग एक आध्यात्मिक प्रक्रिया है,जिसमें तन और मन को आत्मा के साथ लाने का काम होता है।योग संस्कृत शब्द ,”युज” से निकला है जिसका अर्थ है आत्मा का सार्वभौमिक चेतना से मिलन।योग भारतीय ज्ञान की 5000 वर्ष पुरानी शैली है ।योग केवल व्यायाम और आसन नहीं है वरन योग एक ऐसा विज्ञान है जिसमें जीवन शैली को पूर्ण रूप से आत्मसात किया जाता है। यह भावनात्मक एकीकरण की आध्यात्मिक ऊंचाई है।
ऑनलाइन प्रतियोगिता की संयोजिका श्रीमती शालिनी मनी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के 37 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग कियाl जिसमें
कक्षा 12 के छात्र अनुज कुमार ने 101 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थानl कक्षा 10 की वैशाली ने98 अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान।
कक्षा 9 की चारू शर्मा ने
96 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
ऑनलाइन योग क्विज प्रतियोगिता कराने में श्रीमती सपना, श्रीमती नीलम, श्रीमती बबली रानी, श्रीमती मीनू सैनी ,श्रीमती आरती त्यागी, श्रीमती सुप्रिया गॉड,श्री मनोज त्यागी श्रीमती अनु शर्मा ,श्री लोकेश, श्री रजनीश कुमार तथा श्री अमरीश चौहान का योगदान सराहनीय रहा।

%d bloggers like this: