Tahelka news

www.tahelkanews.com

रिटायर सूबेदार की पत्नी ने उपजिलाधिकारी को दी तहरीर कहा मोहल्ले का गुंडा अपने कपड़े. उतारकर करता है गंदे इशारे,,

Spread the love

 

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:-एक रिटायर्ड सूबेदार की पत्नी ने उपजिलाधिकारी को लिखित तहरीर देकर मोहल्ले के नामी गुंडे से निजात दिलाने की गुहार लगाई है
पुष्पा देवी पत्नी बिजेन्द्र (रिटायर सूबेदार मेजर) निवासी शिवाजी कलोनी ढंडेरा फाटक रुड़की ने उपजिलाधिकारी रुड़की को लिखित तहरीर देते हुए बताया की मोहल्ले के ही रमेश सोद, उसकी पत्नी पिंकी सोद, मोहन सिंह सोद, तथा राकेश चौहान प्रतिदिन दारू पीकर हमारे साथ गलत शब्दो का प्रयोग करते है तथा गाली गलौज भी करते हैं जिन्होंने मेरे मोहल्ले वासियों का भी जीना मुश्किल कर रखा है उन्होंने बताया उक्त लफंगों ने मोहल्ले वासियों की सरकारी नाली को भी बंद कर दिया है हम लोगों के घरों से निकलने वाला पानी भी रोक दिया है तथा दुकान बनाकर उसके पैड़ी को सड़क पर लगा दिया है जिससे मोहल्ले वासियों को चलने में कठिनाई उठानी पड़ रही है तथा 20 वर्ष पुराने बिजली के खंभे को भी अपने मकान के अंदर ले लिया है मोहल्ले वालों के बिजली के केवल आए दिन तोड़ते रहते हैं जब हमने इसका विरोध किया तो उन्होंने हमारे साथ गाली गलौज व अश्लील शब्दों का प्रयोग किया पुष्पा देवी ने यह भी बताया कि रमेश शोद व राकेश चौहान दारू पीकर प्रतिदिन मोहल्ले में आतंक मचाते हैं और मुर्गा बकरा आदि खाकर उनकी हड्डियां हमारे मकानों की छतों पर फेंक देते हैं उन्होंने यह भी बताया कि रमेश शोद अपने कपड़े  उतारकर हमारी और गंदे गंदे ईशारे करता है तथा अपशब्द बोलता है पुष्पा देवी ने लिखित तहरीर में कहा कि यदि उक्त गुंडों के खिलाफ शीघ्र कठोर कार्रवाई नहीं की गई तो हम पति-पत्नी को मजबूरन आत्महत्या करनी पड़ेगी

About The Author