Tahelka news

www.tahelkanews.com

शीघ्र सड़क का निर्माण ना हुआ तो पीडब्ल्यूडी कार्यालय में बैठकर करूंगा भूख हड़ताल:- वीराटिया

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

झबरेड़ा:- विधानसभा क्षेत्र के खताखेड़ी गाँव मे सड़क पर जलभराव होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। पिछले लंबे समय से ग्रामीण जलभराव की समस्या से बेहद परेशान है ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत क्षेत्रीय विधायक से की लेकिन उनकी समस्या का अब तक कोई समाधान नही हो पाया है । वही खाताखेड़ी गाँव पहुँचे आप नेता राजू सिंह विराटिया क्षेत्रीय विधायक देशराज कर्णवल पर जमकर बरसे। राजू सिंह विराटिया ने जलभराव की समस्या का जल्द समाधान न होने पर भूख हड़ताल की चेतावनी दी है ।राजू सिंह विराटिया ने लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता नवीन कौशिक को ज्ञापन देकर जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है। वही ग्रामीणों को अब कोरोना महामारी फैलने का डर सताने लगा है । बरसात में जलभराव की समस्या इतनी बढ़ जाती है जिससे ग्रामीणों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है । वही जलभराव से छोटे छोटे बच्चे स्कूल नही जा पाते है जिसका असर बच्चो की पढ़ाई पर पढ़ रहा है। वही सड़क पर पानी भरने से हादसे होने का खतरा बना रहता है कई बार लोग गिरकर चोटिल हो चुके है। जलभराव की समस्या की शिकायत पर खाताखेड़ी गाँव पहुँचे आप नेता राजू सिंह विराटिया क्षेत्रीय विधायक पर जमकर बरसे और जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की । राजू सिंह विराटिया ने चेतावनी दी है जलभराव की समस्या का समाधान जल्द ना हुआ तो वो भूख हड़ताल पर बैठ जायेंगे। राजू सिंह विराटिया का कहना है उन्होंने लोक निर्माण विभाग को ज्ञापन देकर जल्द सड़क निर्माण कराने की मांग की है ।विराटिया ने कहा वो जल्द ग्रामीणों की समस्या का समाधान करायेंगे। ग्रामीणों का कहना है इक़बालपुर से रुड़कीं को जोड़ने वाला यह मार्ग पिछले लंबे समय से विकास की राह देख रहा है लेकिन कोई जनप्रतिनिधि या विधायक आज तक सड़क निर्माण नही करा पाया है जिससे ग्रामीणों में बेहद आक्रोश पनप रहा है ग्रामीणों का कहना है इस बार वो उसे ही अपना नेता चुनेंगे जो उनकी समस्या का समाधान करेगा ।

About The Author