Tahelka news

www.tahelkanews.com

Signum Academy का मिला सहारा– छात्रा ने 99.6% मार्क्स किये प्राप्त,,, टॉपर की लिस्ट में छात्र ने भी 96 % अंक लेकर दर्शाया अपना नाम,, Signum Academy छात्रों के लिए जड़ी बूटी की तरह :–वसीम अकरम

 

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- हाई स्कूल व इंटरमीडिएट के परिणाम घोषित होने के बाद छात्र छात्राओं में कहीं खुशी कही गम देखने को मिला लेकिन एक दशक से रुड़की में स्थापित सिग्नम एकेडमी द्वारा IIT व neet,jee की तैयारी छात्र छात्राओं को कराई जा रही है जिसका सहारा लेकर कक्षा10 की छात्रा वर्तिका राठी ने 99.6% तथा कक्षा12 के छात्र मेहुल श्रीवास्तव ने 96%अंक प्राप्त कर अपने परिवार,राज्य तथा कोचिंग सेंटर signum acadmy का भी नाम रोशन किया इसके अलावा बिलाल 95% अबुजर95% जयपाल 95% विशाल93% राहुल93% ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया!

छात्रों की मेहनत को देखते हुए सिग्नल एकेडमी के डायरेक्टर वसीम अकरम ने कुछ छात्रों को नि:शुल्क तैयारी करवाने की जिम्मेदारी ली है पत्रकारों से वार्ता करते हुए सिग्नम अकैडमी डायरेक्टर वसीम अकरम ने बताया कि हमारी संस्था बच्चों को iiT रुडकी neet,jee की तैयारी करवाती है

उन्होंने बताया हमारे यहां से प्रतिवर्ष लगभग 8से10 बच्चे आईआईटी रुड़की के लिए सिलेक्ट होते हैं तथा पिछले 3 वर्ष से लगातार 100% बच्चे 500 से ऊपर स्कोर लाकर मेडिकल के लिए सिलेक्ट हो रहे हैं इस वर्ष आदित्य अग्रवाल नाम के छात्र ने 611 नंबर लाकर एकेडमी का नाम रोशन किया और उत्तराखंड के अंदर हाईएस्ट रैंक प्राप्त की सिग्नम अकैडमी के प्रबंधक वसीम अकरम ने बताया कि हम आईआईटी के अंदर सबसे अच्छा रिजल्ट दे चुके हैं हमारी संस्था द्वारा तैयार किए गए लड़के की रैंक 160 आई थी जिसने कानपुर आईआईटी से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग की है

उन्होंने बताया कि signum academic द्वारा तैयार किए गए कक्षा 10 और कक्षा 12 के 90 प्रतिशत छात्रों के अंक 90 के ऊपर रहते हैं सिग्नम एकेडमी के प्रबंधक वसीम अकरम ने यह भी बताया कि संस्था सुपर थर्टी के नाम से एक बैच तैयार करी है जिसका round-1 पूरा हो चुका है और राउंड 2 में वहीं छात्रा कर एग्जाम देंगे जो सक्षम होंगे उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से अपील की है कि सुपर थर्टी के बैच से लाभ उठाएं तथा जो छात्र पढ़ने में सक्षम है और मेहनत करते हैं वह छात्र सिग्नम एकेडमिक मैं आकर एडमिशन कराएं जिनका रहना खाना नि:शुल्क होगा उत्तराखंड को शिखर पर पहुचाने में सिंग्नम टीम में शामिल वाशिम अकरम,एम ए त्यागी,नीलोफर,विनय,जेपी कसेरा ,मणिभूषण पांडेय,कार्तिकेय शर्मा,गुलजार अहमद,संजीव बैशय,सुमित मालिक,अंजली मेयरी,रिजवान अहमद,कृपा शंकर,शोकिन अली,हेमंत जोशी,दीपक गोयल,बलवंत सिंह

Signum Academy
GMS Road, dehradun
NIH Road Roorkee
Raipur Moad, Haridwar
+8077310363, +7500001566

%d bloggers like this: