
लियाक़त कुरैशी
रुड़की।मेयर गौरव गोयल ने रामनगर में बनने वाली सड़क का फीता काट शुभारंभ करते हुए कहा कि नगर के विकास कार्यों में किसी प्रकार की कमी नहीं आएगी।पक्की सड़कों सड़कों का निर्माण कराया जाएगा तथा किसी भी वार्ड और मोहल्लों का विकास कार्य नहीं रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों में उच्च गुणवत्ता के मानकों का पालन न करने वाली संस्थाओं को काली सूची में डाला जाएगा और उनके कार्य को श्रमदान के रूप में लिया जाएगा।इस दौरान उन्होंने स्थानीय निवासियों को हिंदी में लिखी टेंडर की कॉपी भी वितरित की,जिसमें उनके द्वारा निर्माण कार्यों की गुणवत्ता एवं मानकों का पूरा ब्यौरा उपलब्ध कराया गया है,ताकि बनने वाली सड़क अनेक वर्षों तक सुरक्षित रहे और जनता के पैसे का सदुपयोग हो सके
।उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि वह निर्माण कार्य होते समय पूरा ध्यान रखें,कि बनने वाली सड़क में गुणवत्ता पूर्वक ढंग से सामग्री का प्रयोग किया गया है।उन्होंने कहा कि जो निर्माण एजेंसी कार्य को पूरा करने में लापरवाही बरतेगी,उसके खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी ठीक है।इस अवसर पर अनुराग कौशिक,अनूप शर्मा,आलोक सैनी,अर्पित गोयल,नीरज अग्रवाल,मनोज कश्यप,शिवम गोयल,विनीत पुरी आदि मौजूद रहे।
More Stories
जनहित व नगर हित के मुद्दों से परे मेयर को बदनाम कर स्वार्थी हितों को साधना चाहते हैं प्रतिद्वंदी,,, कल जुमेरात में होगा कलियर हजरत अली के योमे शहादत (बलिदान दिवस) पर नशे के खिलाफ बड़े अभियान का आगाज
स्वास्थ्य डाउन होने के बावजूद भी परिचितों से मिले सचिन गुप्ता,की सुख दुख की बाते
सुबोध राकेश ने कुछ भाजपा नेताओं की खोली पोल बताया महा भ्रष्टाचारी