Tahelka news

www.tahelkanews.com

ड्यूटी पर तैनात सिकयोरिटी गार्ड की ईमानदारी को देखकर महाप्रबंधक हुए खुश,,,नगद धनराशि देकर किया सम्मानित

Spread the love

 

लियाकत कुरैशी

झबरेड़ा:-ड्यूटी पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड की इमानदारी को देखते हुए कंपनी महाप्रबंधक ने सिक्योरिटी गार्ड को नगद धनराशि देकर सम्मानित किया ईनाम सवरूप धन राशि पाकर सिक्योरिटी गार्ड गदगद हो गया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धन श्री एग्रो प्रोडक्ट शुगर मिल इकबालपुर के महाप्रबंधक सुरेश शर्मा अर्ध रात्रि कंपनी परिसर में निरीक्षण के लिए निकले तो देखा कंपनी में तैनात एक सिक्योरिटी गार्ड अर्ध रात्रि में चहल पहल के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहा है जिसे देखकर महाप्रबंधक सुरेश शर्मा गदगद हो गए और अपने पास बुला कर गार्ड की पीठ थपथपाई तथा कुछ नगद धनराशि देकर मौके पर ही सम्मानित किया इनाम के रूप में धन राशि पाकर सिक्योरिटी गार्ड फुला नही समाया। ईमानदारी और मेहनत से कार्य करने वाले व्यक्ति के कदम सदा कामयाबी की ओर तेजी के साथ चलते हैं

About The Author