Tahelka news

www.tahelkanews.com

मुख्य शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य विजय कुमार ने ग्रामीणों के साथ मिलकर कराया दवाई का छिड़काव

Spread the love

लियाक़त कुरैशी

 

रुड़की:।  जिलाधिकारी सी रविशंकर के निर्देशों का पालन करते हुए डेगू के विरूद्ध अभियान के तहत आज डे आॅफिसर मुख्य शिक्षा अधिकारी आनंद भारद्वाज ने एक वृहद कार्यक्रम चलाया। उन्होंने अभियान की शुरूआत राजकीय हाई स्कूल बेलडी में कीटनाशक छिड़ककर डेंगू लारवा नष्ट कर की। मुख्य शिक्षा अधिकारी हरिद्वार के निर्देशानुसार श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज मखदुमपुर वह आसपास के क्षेत्र में डेंगू मलेरिया वायरल आदि बीमारियों से बचाव के लिए प्रधानाचार्य विजय कुमार ने ग्राम वासियों के साथ मिलकर दवाई का छिड़काव कराया
जनपद हरिद्वार के अंतर्गत समस्त प्राथमिक, जूनियर हाई स्कूल, हाई स्कूल, इंटर कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, डिग्री कॉलेज, नर्सिंग कॉलेज आदि में संबंधित स्कूल कॉलेज के प्रधानाध्यापक, प्रधानाचार्य, प्राचार्य गण एवं संपूर्ण स्टाफ व प्रबंधन के सहयोग से अभियान चलाया गया।  670 प्राइमरी स्कूल, 172 अपर प्राइमरी स्कूल, 68 हाईस्कूल, 35 इंटर कॉलेजो मैं डेंगू लार्वा नष्ट करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।
सीबीएसई तथा आईसीएसई से संबंध 500 प्राइवेट स्कूलों से भी डेंगू लारवा नष्ट किए जाने संबंधी अभियान चलाया गया। इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य, हाईस्कूल के प्रधानाचार्य, प्रवक्ता एलटी, प्राइमरी के शिक्षक कुल मिलाकर 2000 शिक्षक और अधिकारियों ने भाग लिया। राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत जनपद में संचालित 32 इकाइयों द्वारा विभिन्न बस्तियों में घर घर जाकर डेंगू लारवा नष्ट करने का प्रचार प्रसार किया तथा लोगों को जागरूक किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रत्येक इकाई में 100 स्वयंसेवी होते हैं इस प्रकार लगभग 3000 एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा डेंगू लारवा नष्ट किए जाने हेतु विभिन्न बस्तियों में लोगों को जागरूक भी किया गया।
जनपद के समस्त नगर निगम नगर पालिका नगर पंचायत के नगर आयुक्त और अधिशासी अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत ने सक्रिय रूप से अपने संस्थानों में सक्रिय रूप से अभियान चलाया।  बंद पडे र्कइं संस्थानो में डेंगू के लार्वा को नष्ट किया गया

About The Author