लियाक़त कुरैशी
रुड़की/ इकबालपुर;- सुनसान राहों से गुजरना एक दूधिये उस वक्त महंगा पड़ गया चोरों के इशारे पर जब दूधिये ने अपनी मोटरसाइकिल नहीं रोकी तो चोरों ने उस पर डंडे से हमला कर लहूलुहान कर दिया पीछे से आ रहे राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुस्तकीम निवासी ग्राम खाताखेड़ी थाना झबरेड़ा थाना गंगनहर क्षेत्र के ग्राम पाडली ,तेलीवाला गाँव दूध बेचकर पाडली लाठरदेवा होते हुए अपने गांव आ रहा था जैसे ही वह लाठरदेवा पडली के बीच पनियाला वाले तिराहे पर पहुंचा तो वहाँ पर पहले से मौजूद बदमाशों ने उक्त दूधिया को रुकने का इशारा किया लेकिन दूधवाला उनके कहने पर नही रुका तो जज्बाती बदमाशों ने डंडे से सिर पर हमला कर दिया जिससे वह लहूलुहान हो गया पीछे से आ रहे अन्य राहगीरों ने घायल पड़े दूध वाले की सूचना पुलिस को दी मौके पर आई गंगनहर पुलिस ने घायल को उठाकर अस्पताल रुड़की में भर्ती कराया और बदमाशों की खोजबीन शुरू कर दी दूसरी ओर इकबालपुर पुलिस भी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लेकिन जब तक बदमाश रफूचक्कर हो चुके थे बताया गया है कि घायल दूधवाले के करीब 50 टांके लगाये गये है ।

More Stories
सड़क दुर्घटना हेतु बंदोबस्त,, अवैध खनन के खिलाफ कलियर पुलिस की छापेमार कार्यवाही,, 01 डम्फर व 02 ट्रेक्टर ट्रॉली सीज ..
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुड़की स्थित जीवनदीप आश्रम में आयोजित पाँच दिवसीय धार्मिक एवं सामाजिक महोत्सव में की शिरकत* शहीद चौक के नाम से जाना जाएगा मैंन मार्ग से सुनहरा मार्ग चौराहा
नगर की आमदनी बढ़ाने के लिए पंचायत बोर्ड ने नए संस्थानों पर लगाया टैक्स,,हाउस टैक्स पर लगाई रोक