लियाक़त भाई
रुड़की:-ग्राम प्रधान पद के भावी उम्मीदवार मोहम्मद उस्मान पहले से ही ग्राम वासियों की सेवा करते आ रहे हैं तथा उनके सुख-दुख में हर वक़्त खड़े हैं इसलिए ग्रामीणों ने मोहम्मद उस्मान को पहली पसंद बताया उस्मान एक जागरूक विकास करने वाला व्यक्ति है वह हर वक्त गांव वासियों की सेवा में खड़े हैं
प्रधान पद के भावी उम्मीदवार मोहम्मद उस्मान का कहना है यदि गांव वालों ने मुझे प्यार दिया और मुझे प्रधान पद से नवाजा तो मैं उनकी हर एक बात पर खरा उतरूंगा गांव बिजली से जगमग होगा हर गली मोहल्ले साफ सफाई होगी टाइलों से गांव की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा वृद्धा विधवा विकलांग सभी के पेंशन को घर-घर जाकर बनवा जाएगा और गरीब लड़कियों की शादी में सरकारी सहायता दिलवाई जाएगी

More Stories
वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG को निलंबित करने के आदेश,,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ