Tahelka news

www.tahelkanews.com

उस्मान को मिल रहा ग्राम वासियों का भरपूर प्यार

Spread the love

लियाक़त भाई

रुड़की:-ग्राम प्रधान पद के भावी उम्मीदवार मोहम्मद उस्मान पहले से ही ग्राम वासियों की सेवा करते आ रहे हैं तथा उनके सुख-दुख में हर वक़्त खड़े हैं इसलिए ग्रामीणों ने मोहम्मद उस्मान को पहली पसंद बताया उस्मान एक जागरूक विकास करने वाला व्यक्ति है वह हर वक्त गांव वासियों की सेवा में खड़े हैं

प्रधान पद के भावी उम्मीदवार मोहम्मद उस्मान का कहना है यदि गांव वालों ने मुझे प्यार दिया और मुझे प्रधान पद से नवाजा तो मैं उनकी हर एक बात पर खरा उतरूंगा गांव बिजली से जगमग होगा हर गली मोहल्ले साफ सफाई होगी टाइलों से गांव की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा वृद्धा विधवा विकलांग सभी के पेंशन को घर-घर जाकर बनवा जाएगा और गरीब लड़कियों की शादी में सरकारी सहायता दिलवाई जाएगी

About The Author