लियाक़त कुरैशी
भगवानपुर :-बीड़ी इण्टर कॉलेज,भगवानपुर में डेंगू से बचाव के लिए विद्यालय के समीप रुके हुए तालाब के पानी में मिट्टी का तेल एवं कीटनाशकों का छिड़काव कराया गया तथा जन जागरूकता हेतु ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने बताया कि डेंगू मच्छर जनित बीमारी है जो एडीज नामक मच्छर काटने से फैलती है।यह मच्छर साफ पानी में पनपता है और दिन में काटता है। यह मच्छर बहुत ऊंचाई तक नहीं उड़ पाता।इसलिए अपने आसपास पानी इकट्ठा न होने दें ।ऐसे कपड़े पहने जिससे शरीर का अधिकांश भाग ढका रहे। कूलर आदि के पानी को हर सप्ताह साफ करें तथा मच्छरदानी एवं मच्छर भगाने वाले रेपेलेंट का प्रयोग करें।
निबंध प्रतियोगिता की संयोजक एवं निर्णायक श्कल्पना सैनी व नेत्रपाल ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में 50 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। जिसमें
*जूनियर वर्ग में*
कक्षा 8 की काफिया अंसारी ने प्रथम
कक्षा 6 के शिवानी सैनी ने द्वितीय
कक्षा 8 की विशाखा व सानिया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
*जबकि सीनियर वर्ग में*
कक्षा 10C की छात्रा कु सबिया ने प्रथम
कक्षा 12 की छात्रा मानवी चौधरी ने द्वितीय
कक्षा 10की हिमानी व अभिषेक गौतम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर संजय पाल, नेत्रपाल, सुधीर सैनी,निखिल अग्रवाल, अंजू पवार तथा अर्चना पाल आदि शिक्षक कर्मचारी उपस्थित रहे।

More Stories
वर्दी घोटाले में सीएम धामी ने दिए DIG को निलंबित करने के आदेश,,होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़ा घोटाला
सांड का आतंक.. तीन ग्रामीणों पर किया हमला,, एक रेफर, दूसरे का इलाज जारी, तीसरे ग्रामीण ने दीवार कूदकर बचाई जान
चेकिंग के दौरान देशी तमंचा धारी गिरफ्तार,, 17 दिन के अंदर असलाह रखने वाला दूसरा आरोपी लगा झबरेड़ा पुलिस के हाथ