Tahelka news

www.tahelkanews.com

बीड़ी इण्टर कॉलेज में दीपक एवं केंडल कॉम्पटीशन, तोरण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन ,,मिट्टी के दीपको में अपने देश की मिट्टी की खुश्बू आती है:- संजय गर्ग

Spread the love

लियाक़त कुरेशी
भगवानपुर :-बी डी इंटर कॉलेज भगवानपुर हरिद्वार में *दीपक एवं कैंडल कंपटीशन* तथा *तोरण प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर शिक्षक/ शिक्षिकाओं एवं छात्र/ छात्राओं को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय गर्ग ने कहा कि दीपमलिकाओं का यह त्यौहार *बुराई पर अच्छाई की,असत्य पर सत्य की,अधर्म पर धर्म की तथा अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है
राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए तथा भारत को आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा *वोकल फॉर लोकल* की अवधारणा की महत्ता बताते हुए प्रधानाचार्य गर्ग ने छात्र-छात्राओं का आव्हान करते हुए करते हुए कहा कि हमें परंपरागत तरीके से भारत में बने दीपक तथा मोमबत्तियां तथा भारतीय सामानों से ही दीपावली मनानी चाहिए।इन मिट्टी के दीपकों में अपने देश की मिट्टी की खुशबू तथा अपने भाइयों एवं बहनों की लगन एवं मेंहनत छिपी होती है। इन दीपकों को जलाने से न केवल हम अपने त्योहार को हर्षोल्लास से मनाते हैं वरन दीपावली के पावन अवसर पर देश के उन लाखों मजदूरों एवं कामगारों के चेहरे पर मुस्कान लाने का प्रयास करते हैं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए छात्र-छात्राओं के बीच एक *दीपक तथा कैंडल प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया जिससे छात्र छात्राओं में सृजनात्मकता विकसित हो सके तथा वे अपने अंदर छिपी हुई प्रतिभा को प्रदर्शित कर सकें।
प्रतियोगिता की प्रभारी शिक्षिका पारुल शर्मा तथा निखिल अग्रवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका का निर्वहन संजय पाल कल्पना सैनी तथा संगीता गुप्ता ने किया।
*दीपक तथा मोमबत्ती प्रतियोगिता में*
कक्षा 10 की खुशी ने प्रथम स्थान
कक्षा 10 की महक ने द्वितीय स्थान कक्षा 12 की अजरा तथा शीतल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया l
*जबकि तोरण प्रतियोगिता में*
कक्षा 12 की कहकशा ने प्रथम स्थान
कक्षा10 की रुखसाना ने द्वितीय स्थान तथा कक्षा 12 की तनु पाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस अवसर पर नेत्रपाल, सुधीर सैनी ,अंजू पवार ,अर्चना पाल, सैयद त्यागी तथा साहिल परवीन आदि शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।

About The Author

You may have missed