Tahelka news

www.tahelkanews.com

कलेक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

Spread the love

लियाक़त कुरैशी
हरिद्वार। उत्तराखण्ड के पर्यटन, सिंचाई, लघु सिंचाई, संस्कृति, जलागम प्रबन्धन, बाढ़ नियंत्रण एवं भारत-नेपाल-उत्तराखण्ड नदी परियोजनायें केबिनेट मंत्री, सतपाल महाराज ने कलक्ट्रेट सभागार में कोविड-19 वारियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि कोरोना वारियर्स को सम्मानित करते हुये मुझे हार्दिक प्रसन्नता हो रही है। उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संगठित होकर कोरोना को परास्त करने की दिशा में जो अथक प्रयास व अद्वितीय कार्य किये हैं, उनकी मैं सराहना करता हूं। उन्होंने कहा कि बन्द मुट्ठी होने पर शक्ति बन जाती है। आज जरूरत इस बात की है कि कोरोना की इस लड़ाई को हम सभी मिलकर लड़ें, हम विजयी अवश्य होंगे।
आगामी महाकुम्भ का जिक्र करते हुये कैबिनेट सतपाल महाराज ने कहा कि महाकुम्भ को भव्य बनाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी इसका जो स्वरूप तय करेंगे, जो दिशा-निर्देश देंगे, उसका पालन किया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज विज्ञान का युग है। सारी जनता सेटेलाइट के माध्यम से कुम्भ से जुड़ सकती है।
कैबिनेट मंत्री जी ने जिन्हें कोरोना योद्धाओं के रूप में सम्मानित किया उनमें- सी0 रविशंकर, जिलाधिकारी, हरिद्वार, सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस0, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, हरिद्वार, विनीत तोमर, मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार(अनुपस्थित कोरोना की वजह से), कृष्ण कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, बी0के0 मिश्रा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, डाॅ0 ललित नारायण मिश्र, अपर मेलाधिकारी, हरबीर सिंह, अपर मेलाधिकारी, सुरजीत सिंह पंवार, अपर पुलिस अधीक्षक, कुम्भ, नरेन्द्र भण्डारी, नगर आयुक्त, नगर निगम(अनुपस्थित), नमामि बंसल, ज्वाईण्ट मजिस्ट्रेट, रूड़की, कमलेश उपाध्याय, पुलिस अधीक्षक, नगर, श्री स्वप्न किशोर सिंह, पुलिस अधीक्षक, देहात, मनोज कत्याल,ए0एस0पी0, जी0आर0पी0, जगदीश लाल नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार, गोपाल सिंह चैहान उपजिलाधिकारी संतोष कुमार पांडे उपजिलाधिकारी भगवानपुर, पूरण सिंह राणा उपजिलाधिकारी लक्सर एस0के0 झा मुख्य चिकित्साधिकारी, के0के0 अग्रवाल जिला पूर्ति अधिकारी, शैलेन्द्र सिंह नेगी, उप जिला मजिस्ट्रेट, मनीष तिवारी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, वी0के0 यादव, मुख्य कृषि अधिकारी, नरेन्द्र यादव, मुख्य उद्यान अधिकारी, सीमा नौटियाल, जिला पर्यटन अधिकारी, नीतू भंडारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी हरिद्वार, मीरा कैन्तुरा, जिला आपदा प्रबन्धन अधिकारी, फोटोग्राफर नरेश दीवान शैली शामिल हैं।
जिलाधिकारी सी0 रविशंकर ने मा0 मंत्री जी को समारोह में पधारने के लिये धन्यवाद दिया।
इससे पूर्व कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचने पर मा0 मंत्री जी का जिलाधिकारी व अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर जिला प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।
……………….

About The Author