Tahelka news

www.tahelkanews.com

खस्ताहाल सड़कों को लेकर प्रदेश कांग्रेस सचिव के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अधिशासी अभियंता को घेरा,,

लियाक़त कुरैशी
रुड़की:- झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में खस्ताहाल पड़ी सड़कों को लेकर क्षेत्रीय किसानों व ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसकी शिकायत उन्होंने कई बार निर्माण विभाग अधिकारियों से भी की लेकिन कोई हल नहीं निकला नाराज ग्रामीणों ने एकत्र होकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विरेंद्र जाति के नेतृत्व में रुड़की के मुख्य निर्माण विभाग अधिकारी प्रवीण कुमार से मुलाकात कर खस्ताहाल सड़कों के बारे में बताया प्रदेश कांग्रेस सचिव वीरेंद्र जाति ने निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से बातचीत करते हुए उन्हें बताया कि क्षेत्र में सड़कों का बुरा हाल है सड़कें जर्जर हालत में पड़ी हुई है कोई मार्ग ऐसा नहीं है जिस पर गड्ढे नहीं है वर्तमान में किसानों का गन्ना सीजन भी चल रहा है जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जगह जगह पर पत्थर पड़े हुए हैं उन्होंने कहा कि जिन सड़कों का आज से कई माह पूर्व शिलान्यास हो गया था उन सड़कों पर आज तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ है वह सड़क सिर्फ दिखावा ही रह गई हैं उन्होंने बताया कि मुख्य मार्ग जैसे इकबालपुर से सलेमपुर होते हुए नन्हेड़ा माधोपुर सुनहरा होते हुए लाठर देवा से झबरेडी अकबरपुर होते हुए मार्ग अत्यधिक खस्ता हालत में पड़ा हुआ है कांग्रेस प्रदेश सचिव वीरेंद्र जाति ने अधिशासी अभियंता को चेताया की खस्ताहाल सड़कों पर शीघ्र निर्माण नहीं हुआ तो ग्रामीण धरना देने को को मजबूर होंगे

नवनियुक्त अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने आश्वासन दिया कि शीघ्र झबरेड़ा विधानसभा क्षेत्र में जाकर सड़कों का जायजा लिया जाएगा और खस्ताहाल पड़ी सड़कों पर शीघ्र निर्माण कराया जाएगा अधिशासी अभियंता ने कांग्रेस प्रदेश सचिव विरेंद्र जाती को यह भी आश्वासन दिया कि सड़कों पर जो गड्ढे पड़ हुए हैं उन्हें तत्काल में भरने का कार्य शुरू करा दिया जाएगा इस मौके पर ग्राम प्रधान झबरेडी खुर्द राजेंद्र कुमार ,ललित कोटवाल , सिद्धार्थ बुड्पुर, कार्तिक झबरेडा, मुकेश चौधरी , संजय प्रधान डेलना , सुनील कुमार भिस्तिपुर , बाबु अकबरपुर झोझा ,राजू प्रधान झबरेडी, ओमकार पूर्व प्रधान झबरेडी, अरुण छोक्कर झबरेडी, सहेन्द्र सिंह , अदि मौजूद रहे |

%d bloggers like this: