Tahelka news

www.tahelkanews.com

पुलीस को मिली बड़ी कामयाबी, झबरेड़ा के 13 पुलिस जवानों ने चोरी की 15 मोटरसाइकिल की बरामद

लियाकत कुरैशी

झबरेडा :-झबरेड़ा पुलिस ने क्षेत्र से चोरी की गई 15 मोटर बाइसिकीलो को बरामद कर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने सिविल कोतवाली रुड़की में चोरी की गई मोटरसाइकिलो का खुलासा करते हुए बताया

कि 9 दिसंबर को झबरेड़ा पुलिस को सूचना मिली कि मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले तीन व्यक्ति प्लैटिना मोटरसाइकिल स्प्लेंडर पर सवार होकर खजूरी की तरफ से आने वाले हैं मुखबिर द्वारा सूचना पर पुलिस टीम ने अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए घेरा बंदी कर दी गिरफ्तार किये गये अभियुक्त मुकेश पुत्र जितेंद्र निवासी सराय आलम थाना मंडावली जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश अरविंद कुमार पुत्र सुरेश कुमार निवासी राजोपुर थाना लक्सर जिला हरिद्वार को गिरफ्तार किया अभियुकतो के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बजाज प्लैटिना तथा एक मोटरसाइकिल स्प्लेंडर प्लस बरामद की पूछताछ करने पर अभियुक्त गणों ने बताया कि पलेटिना मोटरसाइकिल झबरेड़ा से तथा स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रानीपुर मोड़ से चोरी की है जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो अभियुक्त गणों ने औऱ भी चोरी की गई मोटर साईकिल के राज खोल दिया तथा जानकारी दी कि कि सिडकुल की लोटस कंपनी में हम नौकरी करते थे इसी दौरान उनकी आप

स में आपस में दोस्ती हो गई अभियुक्तों ने बताया कि कंपनी से मिलने वाले वेतन से उनके खर्चे व शौक पूरे नहीं होते थे इसलिए उन्होंने मोटरसाइकिल चोरी करने का प्लान बनाया प्लान के मुताबिक अभियुक्तों ने मिलकर सिडकुल ज्वालापुर रानीपुर हरिद्वार लक्सर तथा झबरेड़ा क्षेत्र से स्प्लेंडर प्लस सुपर स्प्लेंडर प्लैटिना पलसर डिस्कवर होंडा शाइन करीब डेढ़ दर्जन मोटरसाइकिल चोरी की अभियुक्त मुकेश व अरविंद ने पूछताछ में यह भी बताया कि चोरी की गई मोटरसाइकिल को कही छुपा देते थे तथा घटना पुरानी होने पर सस्ते दाम में लक्सर निवासी सोनू पुत्र जयपाल ग्राम सिमली थाना लक्सर जनपद हरिद्वार तथा लोकेश पुत्र रमेश निवासी ग्राम शेखपुरी थाना लक्सर हरिद्वार को बेचते थे अभियुक्त गुणों की निशानदेही पर पांच मोटरसाइकिल इकबालपुर क्षेत्र से तथा 7 मोटरसाइकिल लोकेश पुत्र रमेश निवासी ग्राम शेरपुर थाना लक्सर हरिद्वार के घर से बरामद हुई पुलिस ने गिरफ्तार किए गए चोरों की निशानदेही से करीब 15 मोटरसाइकिलें बरामद की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को ₹2500 का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की
पुलिस टीम में शामिल रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष झबरेड़ा संजय नेगी चौकी प्रभारी लखनोता झबरेड़ा उप निरीक्षक महेंद्र पुंडीर थाना झबरेड़ा कांस्टेबल मुकेश नौटियाल, कांस्टेबल नूर मलिक, कांस्टेबल संजय नेगी, कांस्टेबल वीरेंद्र शर्मा, कांस्टेबल कृष्ण कुमार ,कांस्टेबल मोहित खंतवाल, कांस्टेबल जितेंद्र सिंह कांस्टेबल सुंदर सिंह, कांस्टेबल देवेंद्र सिंह, सभी पुलिस जवान थाना झबरेड़ा—

%d bloggers like this: