Tahelka news

www.tahelkanews.com

छत के रास्ते घुसकर अज्ञात चोर ने उड़ाई गल्ले से 60 हजार की नगदी,

Spread the love

छत के रास्ते से घुसकर अज्ञात चोर ने उड़ाई गल्ले से 60 हजार की नगदी

लियाकत कुरैशी
कलियर:-छत के रास्ते से घुसकर अज्ञात चोर घर में बनी दुकान से हजारों रुपए चोरी कर ले गए पीड़ित ने थाना कलियर में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की
जानकारी देते हुए रईस निवासी मुकरपुर ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ गांव में ही अपनी बहन की दसवे की रस्म पूरी करने गया था पीड़ित ने बताया कि मैंने अपने घर में एक परचून की दुकान खोल रखी है जिसमें परचून का सामान तथा गले में करीब ₹60हजार रखे हुए थे अज्ञात चोर हमारी गैरमौजूदगी में छत के रास्ते से घुस आए और गले में रखी 60 हजार की नगदी उड़ा ले गए तथा सामान को भी खुर्द बुर्द कर दिया पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।

About The Author