छत के रास्ते से घुसकर अज्ञात चोर ने उड़ाई गल्ले से 60 हजार की नगदी
लियाकत कुरैशी
कलियर:-छत के रास्ते से घुसकर अज्ञात चोर घर में बनी दुकान से हजारों रुपए चोरी कर ले गए पीड़ित ने थाना कलियर में अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की
जानकारी देते हुए रईस निवासी मुकरपुर ने बताया कि मैं अपने परिवार के साथ गांव में ही अपनी बहन की दसवे की रस्म पूरी करने गया था पीड़ित ने बताया कि मैंने अपने घर में एक परचून की दुकान खोल रखी है जिसमें परचून का सामान तथा गले में करीब ₹60हजार रखे हुए थे अज्ञात चोर हमारी गैरमौजूदगी में छत के रास्ते से घुस आए और गले में रखी 60 हजार की नगदी उड़ा ले गए तथा सामान को भी खुर्द बुर्द कर दिया पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में लिखित तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की।
More Stories
शादी को हुए थे सिर्फ 4 महीने युवक ने खाया जहर=मौत, घर में मातम
गौकशी में वांछित युवक को झबरेड़ा पुलिस ने किया गिरफ्तार..तमंचा बरामद
खौफ..महापंचायत को देखते हुए पुलिस का था सख्त पहरा खनन ठेकेदारों ने कर दिए थे पहिए जाम