Tahelka news

www.tahelkanews.com

दो महीने के अंतराल में बदली थाने की तस्वीर,,उत्तर प्रदेश के हर एक बॉर्डर पर चौकी बनाने की योजना:- रविन्द्र कुमार

लियाकत कुरैशी

झबरेड़ा:–लगन हो तो इंसान जंगल में भी महल खड़ा कर देता है यदि लग्न नहीं है तो उपजाऊ जमीन को भी बंजर बना देता है ये बात थाना झबरेड़ा में देखने को मिली झबरेड़ा थाना अध्यक्ष पहचान अब दानवीर के रूप मे भी होने लगी उन्होंने फकरेडी निवासी पुलिस जवान अमित अस्तवाल की डिवटी के दौरान 21जून 2020 मौत हो गयी थी घर मे बहन की शादी की तैयारी चल रही थी उन्होंने परिजनों को घर जाकर सांत्वना दी 50 हजार रुपए शादी में आर्थिक सहायता के रूप में दीये, व मानकपुर निवासी सविंदा कर्मी लाइनमैन मेनपाल की कार्य करते समय करंट लगने से मौत हो गयी थी उसके परिवार को 11हजार रुपए आर्थिक सहायता देकर सुरुआत की उसके बाद ग्राम प्रधान मानकपुर तथा बिजली विभाग के अधिकारी ने आर्थिक सहयोग में हाथ बढ़ाया बेहैडेकी निवाशी विनोद की की गन्ना क्रेन में गिरने से मौत हो गयी उसके परिवार को थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने 10 हजार आर्थिक सहायता देकर परिवार का हौंसला बढ़ाया थाना अध्यक्ष रविंदर कुमार ने दो तीन महीने के अंतराल में पूरे थाना परिसर की तस्वीर बदल डाली अब से कुछ माह पूर्व थाना परिसर के अंदर बने मंदिर का सौंदर्यकरण कराया तथा साथ ही साथ मालखाना का निर्माण और पूरे थाना प्रांगण में इंटरलॉकिंग टाइलों का निर्माण कराकर थाना की सोभा बढ़ाई वहीं पर थाना मुख्य कार्यालय के सामने एक एलमुनियम पार्टीशन से महिला डेस्क कार्यालय का भी बनवाया थाना प्रांगण में पहले से बने पार्क का भी सौन्दरियेकरण कराकर पूरे थाने की सोभा बढ़ाई थाना प्रांगण में बना पार्क का निर्माण करीब 10वर्ष पूर्व रहे थाना अध्यक्ष सूर्य भूषण नेगी ने कराया था थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बातचीत करते हुए बताया इंसान की जैसी सोच वैसा कार्य,, उन्होंने बताया कि हमने थाना झबरेड़ा में पडने वाली लखनोता चौकी के लिए भूमि आवंटित कर ली है जिसका प्रपोजल पुलिस मुख्यालय भेज दीया गया है अनुमति मिलने के बाद शीघ्र चौकी का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा तथा वर्तमान में जहां पर चौकी कार्यालय हैं वहां पर चेक पोस्ट रहेगी उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश उत्तराखंड सीमा पर पड़ने वाले थाना झबरेड़ा के हर एक बॉर्डर पर चौकी बनाने की योजना है उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में जाने वाले लिंक मार्गो पर भी पिकेट बनाई जाएगी

%d bloggers like this: