Tahelka news

www.tahelkanews.com

पुरण सिंह राणा को मिला रुड़की एएसडीएम चार्ज भगवानपुर में भी मिली नये उपजिलाधिकारी को जिम्मेदारी,

लियाकत कुरैशी
रुड़की:-रुड़की में अपर उप जिलाधिकारी रुड़की का पद लंबे समय से रिक्त चल रहा था जिस कारण आए दिन तहसील क्षेत्र में कानून व्यवस्था गड़बड़ा रही थी ऐसी स्तिथि में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये तथा शासकीय कार्य हित मे उपजिलाधिकारीयो को अनेकों तहसीलों में स्थानांतरित किया गया है उपजिलाधिकारी सन्तोष कुमार पांडेय को भगवानपुर से डिप्टी कलेक्टर विशेष भूमि अध्याप्ति मुख्यालय हरिद्वार भेजा गया है पूरण सिंह राणा को लक्सर से रुड़की अपर उपजिलाधिकारी रुड़की, स्मृता परमार को भगवानपुर उपजिलाधिकारी,शेलेन्द्र सिंह नेगी को उपजिलाधिकारी लक्सर का चार्ज दिया गया है

%d bloggers like this: