Tahelka news

www.tahelkanews.com

सड़क पार करते समय 5 वर्षीय बच्चा आया टेम्पू की चपेट में गंभीर घायल

लियाकत कुरैशी
झबरेडा’:- झबरेड़ा के आर्मी चौक पर सड़क पार करते हुए 5 वर्षीय बच्चे को टेम्पू चालक ने अपनी चपेट में लेकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गया आसपास के लोगो ने बच्चे को उठाकर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया।
सुंदरम (5y) निवासी झबरेड़ा कस्बे में आर्मी चौक के पास सड़क पार कर रहा था तेज गति से आ रहे अज्ञात टेम्पू चालक ने 5 वर्षीय सुंदरम को अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया और मोके से फरार हो गए आसपास से एकत्र लोगो ने घायल बच्चे को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया मोके पर पहुंचे परिजनों की घायल बच्चे को देखकर होशहवास उड़ गए वही झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार का कहना है कि अज्ञात टेम्पू चालक की तलाश की जा रही है परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जाएगी

%d bloggers like this: