
लियाकत कुरैशी
झबरेडा’:- झबरेड़ा के आर्मी चौक पर सड़क पार करते हुए 5 वर्षीय बच्चे को टेम्पू चालक ने अपनी चपेट में लेकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया तथा मौके से फरार हो गया आसपास के लोगो ने बच्चे को उठाकर कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कर दिया।
सुंदरम (5y) निवासी झबरेड़ा कस्बे में आर्मी चौक के पास सड़क पार कर रहा था तेज गति से आ रहे अज्ञात टेम्पू चालक ने 5 वर्षीय सुंदरम को अपनी चपेट में लेकर घायल कर दिया और मोके से फरार हो गए आसपास से एकत्र लोगो ने घायल बच्चे को कस्बे के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया मोके पर पहुंचे परिजनों की घायल बच्चे को देखकर होशहवास उड़ गए वही झबरेड़ा थाना अध्यक्ष रविन्द्र कुमार का कहना है कि अज्ञात टेम्पू चालक की तलाश की जा रही है परिजनों की तहरीर के आधार पर कानूनी कार्यवाही अमल में ली जाएगी
More Stories
भीम आर्मी भारत एकता मिशन के स्थापना दिवस को लेकर कार्यकर्ताओं ने किया मंथन,, पटना में मनाया जाएगा दसवां स्थापना दिवस
सीएम हैल्पलाइन पर मिली समस्याओं के धीमे निस्तारण पर जिला पंचायतराज अधिकारी को कारण बताओ नोटिस। जन समस्याओं के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं..डीएम
श्री सत्यनारायण मंदिर इंटर कॉलेज में मनाया गया विश्व पेपर बैग दिवस